Prayagraj News : हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों का किया स्थानांतरण
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण करने के साथ-साथ कुछ के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है उनमें सहारनपुर की जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी को शाहजहांपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। शाहजहांपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानु देव शर्मा को मुरादाबाद का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
रायबरेली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सक्सेना को सहारनपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। सुधीर कुमार (पंचम) जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैनपुरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बरेली नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में है फतेहपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा को अयोध्या का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। मऊ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कासगंज नियुक्त किया गया है। बदायूं के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मैनपुरी बनाया गया है। सीतापुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार (तृतीय) को बदायूं का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
इसी प्रकार आजमगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव शुक्ला हरदोई के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय को आजमगढ़ का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। कासगंज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद मौज बिन असीम लखीमपुर खीरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। मुरादाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार (द्वितीय) को मुजफ्फरनगर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी को बस्ती का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मिर्जापुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनमोल पाल को फतेहपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। चंदौली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार (चतुर्थ) को मऊ का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। हरदोई के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायबरेली नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ला को सुल्तानपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। बस्ती के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना को सीतापुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
इसके अलावा रवीन्द्र नाथ दूबे, पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण, प्रयागराज को पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 1, गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है। इसी क्रम में अरविन्द कुमार मिश्रा (द्वितीय) अध्यक्ष, राज्य परिवहन अपीलीय अधिकरण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मिर्जापुर बनाया गया है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण, मुरादाबाद के पीठासीन अधिकारी रवीन्द्र सिंह को चंदौली का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। उपरोक्त के अलावा कुछ न्यायिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है जिनमें कमल कांत तिवारी, एडिशनल सिविल जज (जूनियर डिविजन), बाराबंकी को न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय तहसील सिरौली गौसपुर बाराबंकी का कार्य क्षेत्र सौपा गया है।
प्रखर तिवारी, सिविल जज, जूनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट), हमीरपुर को न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय तहसील सरीला हमीरपुर का कार्य भर दिया गया है। अमन दीप, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), महाराजगंज को तहसील निचलौल महाराजगंज में न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय के रूप में नियुक्त किया गया है। ललित सिंह, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन), गोंडा को तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी में न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय का कार्यभार दिया गया है। उक्त जानकारी हाईकोर्ट के महानिबंधक ने शुक्रवार को एक अधिसूचना के माध्यम से जारी की है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...