Prayagraj News : वुजूखाना के एएसआई सर्वे के मामले की सुनवाई टली
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर स्थित कथित वुजूखाने के सर्वे के मामले पर शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान वादी राखी सिंह के अधिवक्ता की ओर से प्रार्थना की गई कि उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण मामले की सुनवाई फिलहाल टाल दी जाए। कोर्ट ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले को आगामी 21 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकलपीठ के समक्ष हुई। बता दें कि वर्तमान वाद में श्रृंगार गौरी मामले की मुख्य वादी राखी सिंह ने जिला अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, क्योंकि जिला अदालत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के चलते उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। राखी सिंह का कहना है कि जिस प्रकार ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया गया, उसी तरह सील किए गए वुजूखाने का भी सर्वे होना चाहिए।
सर्वे की मांग का मस्जिद कमेटी ने जवाब दाखिल करते हुए विरोध जताया था। कोर्ट ने पूछा था कि वुजूखाने का सर्वे क्यों न कराया जाए। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। जबकि हिंदू पक्ष का तर्क है कि वजूखाना के धार्मिक महत्व को जानने के लिए सर्वे आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...