फतेहपुर में पुलिस व गोतस्कर के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

फतेहपुर में पुलिस व गोतस्कर के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

फतेहपुर, अमृत विचार। हथगाम थानाक्षेत्र में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए ले जाया गया।
 
देर रात हथगाम पुलिस व एसओजी की टीम फरार चल रहे इनामिया अपराधियों को पकड़ने के लिए शाहपुर तिराहे पर मौजूद थी। इस दौरान हथगाम पुलिस को मुखबिर के जरिए बिसुई गांव में नहर के समीप जंगल में गोतस्करी करने की सूचना मिली। 

सूचना मिलते ही पुलिस व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर एक गाय का बछड़ा बंधा हुआ मिला। जिसे काटने के लिए दो गोतस्कर मौजूद थे। पुलिस ने गोतस्करों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस दौरान गौ तस्करो ने पुलिस पर फायर शुरू कर दी। 

आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान गौ तस्कर इलियास (48)  निवासी रामपुर मुआरी के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही गोतस्कर जमीन में धराशाई हो गया। जबकि साथ में मौजूद दूसरे गौ तस्कर अफसर अली (26)  निवासी रामपुर मुआरी को पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं गोतस्करों के पास से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस, एक गोवंश, कुल्हाड़ी व गौ तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उपकरण भी बरामद हुए। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों गौ तस्करों पर इससे पूर्व में भी गोवध के कई थानों पर संगीत मुकदमे दर्ज है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अब लीहीं सुरुजमल अरघिया आके करीं न दया...संतान की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने डूबते सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य

ताजा समाचार

Kanpur: साउथ एक्स मॉल पर विज्ञापन पर नोटिस; नगर निगम ने 7 दिन में जुर्माना जमा करने का दिया आदेश
पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में एसओ निलंबित, जांच के आदेश
शाहजहांपुर: शादी का झांसा देकर सात साल तक बनाए शारीरिक संबंध, गिरफ्तार
Kanpur: एकता की हत्या करने की ठान चुका था...एक हफ्ता पहले खरीद ली थी रस्सी, हत्यारोपी विमल ने कबूला, आरोपी की पुलिस रिमांड खत्म
अल्मोड़ा: बाड़ेछीना में सर्पदंश से सात वर्षीय बच्चे की मौत
घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर उठने लगे सवाल, जानिए क्या बोले रॉबिन उथप्पा