उन्नाव में अधिवक्ता के घर हुई लूट में शामिल छह लुटेरे व नौकरानी को पुलिस ने भेजा जेल...एक करोड़ के जेवर घर रखे होने का नौकरानी ने दिया था इनपुट

उन्नाव में अधिवक्ता के घर हुई लूट में शामिल छह लुटेरे व नौकरानी को पुलिस ने भेजा जेल...एक करोड़ के जेवर घर रखे होने का नौकरानी ने दिया था इनपुट

उन्नाव, अमृत विचार। आयकर मामलों के अधिवक्ता के घर लूट में शामिल छह लुटेरों व साजिशकर्ता नौकरानी को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा है। पूरी वारदात में नौकरानी व उसके प्रेमी सहित सात लोग शामिल थे। जिसमें तीन को पुलिस सोमवार को मुठभेड़ के बाद पकड़ चुकी है। नौकरानी ने अपने प्रेमी को घर में एक करोड़ के जेवर रखे होने की जानकारी दी थी। 

बता दें एसपी दीपक भूकर ने मंगलवार को आयकर मामलों के अधिवक्ता जेर खिड़की मोहल्ला निवासी सैय्यद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर बीती रविवार सुबह हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की स्क्रिप्ट के पीछे पूछताछ में बीते 8 साल से अधिवक्ता के घर नौकरानी के रूप में काम कर रही आफरीन का था। उसने अपने पुरुष मित्र मेराज के साथ लूट की साजिश रची थी।

अधिवक्ता के बेटे की 18 अक्टूबर को शादी हुई थी। उसे पता था कि शादी के बाद से करीब एक करोड़ कीमत के पूरे परिवार के जेवर घर पर हैं। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि नौकरानी को यह जानकारी नहीं थी कि अधिवक्ता ने जेवर बैंक के लाकर में रखवा दिए हैं।

बीते सोमवार रविंद्र कसाना, इरशाद व मेराज मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े थे। लेकिन कार में बैठे दो लुटेरे भाग निकले थे। पुलिस ने मंगलवार को लूट में शामिल रिंकू पुत्र गजेंद्र निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी, आदेश पुत्र राजेंद्र निवासी चीरसी थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर व वहीं के नितिन भाटी पुत्र संतराम भाटी को पकड़ लिया। सभी लुटेरे नितिन की कार से आए थे।

इनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने ऑफरीन पुत्री जमील अहमद निवासी मोहल्ला एबी नगर सदर कोतवाली के साथ ही बीते सोमवार पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हुए तीन लुटेरों को डाक्टरों द्वारा स्वस्थ घोषित करने के बाद जेल भेजा गया। एसपी ने खुलासे में लगी पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को 25000 के पुरस्कार की भी घोषणा की है।

ताजा समाचार

कानपुर के कल्याणपुर में महिला बैंक मैनेजर का फ्लैट के कमरे में मिला शव...पति-पत्नी में स्वैच्छिक तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
Unnao Accident: रोडवेज बस ने मां व उसके एक वर्षीय बेटे को रौंदा, दोनों की मौत...हादसे की खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम
IND vs SA: तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य
बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, ‘सभी के पैरों पर गिर रहे नीतीश’
प्रयागराज : छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोपी उपद्रवियों को भेजा गया जेल