उन्नाव में अधिवक्ता के घर हुई लूट में शामिल छह लुटेरे व नौकरानी को पुलिस ने भेजा जेल...एक करोड़ के जेवर घर रखे होने का नौकरानी ने दिया था इनपुट

उन्नाव में अधिवक्ता के घर हुई लूट में शामिल छह लुटेरे व नौकरानी को पुलिस ने भेजा जेल...एक करोड़ के जेवर घर रखे होने का नौकरानी ने दिया था इनपुट

उन्नाव, अमृत विचार। आयकर मामलों के अधिवक्ता के घर लूट में शामिल छह लुटेरों व साजिशकर्ता नौकरानी को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा है। पूरी वारदात में नौकरानी व उसके प्रेमी सहित सात लोग शामिल थे। जिसमें तीन को पुलिस सोमवार को मुठभेड़ के बाद पकड़ चुकी है। नौकरानी ने अपने प्रेमी को घर में एक करोड़ के जेवर रखे होने की जानकारी दी थी। 

बता दें एसपी दीपक भूकर ने मंगलवार को आयकर मामलों के अधिवक्ता जेर खिड़की मोहल्ला निवासी सैय्यद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर बीती रविवार सुबह हुई लूट का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की स्क्रिप्ट के पीछे पूछताछ में बीते 8 साल से अधिवक्ता के घर नौकरानी के रूप में काम कर रही आफरीन का था। उसने अपने पुरुष मित्र मेराज के साथ लूट की साजिश रची थी।

अधिवक्ता के बेटे की 18 अक्टूबर को शादी हुई थी। उसे पता था कि शादी के बाद से करीब एक करोड़ कीमत के पूरे परिवार के जेवर घर पर हैं। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि नौकरानी को यह जानकारी नहीं थी कि अधिवक्ता ने जेवर बैंक के लाकर में रखवा दिए हैं।

बीते सोमवार रविंद्र कसाना, इरशाद व मेराज मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े थे। लेकिन कार में बैठे दो लुटेरे भाग निकले थे। पुलिस ने मंगलवार को लूट में शामिल रिंकू पुत्र गजेंद्र निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी, आदेश पुत्र राजेंद्र निवासी चीरसी थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर व वहीं के नितिन भाटी पुत्र संतराम भाटी को पकड़ लिया। सभी लुटेरे नितिन की कार से आए थे।

इनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने ऑफरीन पुत्री जमील अहमद निवासी मोहल्ला एबी नगर सदर कोतवाली के साथ ही बीते सोमवार पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हुए तीन लुटेरों को डाक्टरों द्वारा स्वस्थ घोषित करने के बाद जेल भेजा गया। एसपी ने खुलासे में लगी पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को 25000 के पुरस्कार की भी घोषणा की है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला