संभल: गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

दो फरार,मौके से गोवंशीय पशु, बाइक, तमंचा बरामद

संभल: गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात गांव घौसली वाहन शुगर मिल के खंडर के पास बाइक सवार तीन गो तस्करों  से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक गो तस्कर घायल हो गया। जबकि पुलिस को चकमा देकर दो गो तस्कर भागने में कामयाब हो गए।  मौके से पुलिस को गोवंशीय पशु, बिना नंबर प्लेट की बाइक, मोबाइल व तंमचा बरामद हुआ। 

थाना क्षेत्र में बदायूं मेरठ मार्ग पर गांव घौसली वाहन चीनी मिल के खंडर के पास पुलिस शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सामने से एक बाइक पर पुलिस को तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने बाइक को दौड़ा दिया और चलती बाइक से ही पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। मुठभेड़ की सूचना  पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीओ गुन्नौर डॉ. प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई करने पर गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव डूडाबाग निवासी गो तस्कर गजराम गोली लगने से घायल हो गया। इससे पहले पुलिस दबोच पाती गजराम के दो साथी भागने में कामयाब हो गए। घायल होने पर पुलिस ने गजराम को हिरासत में ले लिया। फरार हुए गो तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया। पास में ही एक गोवंशीय पशु पुलिस को बंधा हुआ मिला, लेकिन फरार दोनों गो तस्करों का पता नहीं चला। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट लगी बाइक, मोबाइल व तमंचा बरामद कर घायल गजराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के चोरी करने के बाद गजराम गोवंशीय पशुओं को जंगल में ले जाकर उनका वध कर देता था। जिसके बाद गोवंशीय पशुओं का मांस गजराम अपने साथियों को बुलाकर कार या छोटा हाथी में लादकर बेचने के लिए दिल्ली भेज देता था। गजराम ने 27 अक्टूबर को जुनावई क्षेत्र में दो गोवंशों का वध करने के बाद उनके अवशेष धनारी थाना क्षेत्र में फेंक दिए थे। 

ताजा समाचार

Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय
कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम