बदायूं: पहले रुपये कराए ट्रांसफर, फिर दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर भागा युवक
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
बिल्सी, अमृत विचार। बिल्सी नगर में बदायूं बस स्टैंड के पास एक दुकान पर युवक पहुंचा। रुपये ऑनलाइन स्थानांतरित कराए और दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भाग गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
नगर निवासी योगेश वार्ष्णेय पुत्र उमेश चंद्र बदायूं बस स्टैंड के पास मोबाइल की दुकान चलाते हैं। गुरुवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान एक युवक दुकान पर पहुंचा। उसने अपना क्यूआर कोड दिखाकर 13 हजार 700 रुपये डालने को कहा। योगेश ने रुपये स्थानांतरित करने का अपना 130 रुपये शुल्क काटकर 13 हजार 570 रुपये उसके क्यूआर कोड से खाते में भेज दिए। योगेश ने युवक से रुपये मांगे तो उसने अपनी जेब में हाथ डाला। अचानक मिर्च का पाउडर निकालकर योगेश की आंखों में पर फेंका और भाग गया। योगेश ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन आरोपी उन्हें चकमा देकर भाग गया। सूचना मिलने पर बिल्सी कोतवाल आरएस पुंडीर पहुंचे। उन्होंने खातों की डिटेल चेक की। कोतवाल ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: अश्लील फोटो नहीं की डिलीट तो पति-पत्नी ने युवक को उतारा मौत के घाट