हल्द्वानी: सहायक वन संरक्षक ने पति और ससुरालियों के खिलाफ लिखाया मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य में तैनात सहायक वन संरक्षक ने अपने पति और ससुरालियों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। दहेज के लिए ससुरालियों ने न सिर्फ तरह-तरह प्रताड़ित किया बल्कि उसे पढ़ने भी नहीं दिया। पिता की मदद से उसने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और सहायक वन संरक्षक बनी। बावजूद इसके ससुरालियों का लोभ कम नहीं हुआ। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में हल्द्वानी निवासी महिला ने लिखा, उसकी शादी वर्ष 2015 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति से हुई थी। आरोप है कि मायके से ससुराल पहुंचते ही उसे कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया और उसके सारे गहने कब्जा लिए। पति आए दिन वह शराब पीकर आता और पीटता।
ससुराली भी पति का साथ देते और प्रताड़ना से बचने के लिए मायके से 5 लाख रुपये लाने को कहते। पति अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता और मना करने पर पीटता। गर्भावस्था के दौरान भी उसे प्रताड़ित किया। पीड़िता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करना चाहती थी, लेकिन पति राजी नहीं हुआ। पिता की मदद से उसने कोचिंग कर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक दी और चयन भी हुआ।
हालांकि ससुरालियों ने इस शर्त पर ट्रेनिंग पर जाने दिया कि वह सारा वेतन पति को देगी। पीड़िता ट्रेनिंग से लौटी तो दबाव बनाकर ससुरालियों ने कार खरीदवाई और देवर व उसके परिवार का भी खर्च उठाने का दवाब बनाया। पति चोरी-छिपे बनाए अंतरंग वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। डर कर पीड़िता अपने रिश्तेदारों के घर चली गई। अपने गहने व कार मांगी तो ससुराली आगबबुला हो गए। उल्टा नई कार मांगने लगे। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति, ससुर, ननद और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - काशीपुर: सौतेली मां और उसके मित्र पर लगाया पिता की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज