संतराम हत्याकांड : दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार 

संतराम हत्याकांड :  दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार 

सुलतानपुर, अमृत विचारः गुरुवार को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोशैसिंहपुर निवासी अखिलेश कुमार अग्रहरि कुनबे के साथ एसपी दरबार पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की नमौजूदगी में सीओ सिटी प्रशांत सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। 

पीड़ित ने बताया कि आठ अक्टूबर की शाम घर के समीप संतराम अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दो नामजद सहित अन्य अभियुक्तों को जेल भेज दिया था। वहीं दो नामजद भाजपा नेता अर्जुन पटेल व उसका भाई प्रदीप वर्मा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस कह रही है कि उसका अभी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है, वहीं परिजनों का दावा है कि अभी भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

परिजनों ने बताया कि मुख्य आरोपी व भाजपा नेता अर्जुन पटेल दबंग किस्म का है कई लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है। बताते चलें कि अभी बीते दिनों भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि ने परिजनों से मुलाकात कर अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी भी मृतक संतराम के परिजनों को आर्थिक सहायता सौंपते हुए सीओ कादीपुर को आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिया था। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी करने में सफल नहीं रही। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है । आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।

यह भी पढ़ें- कथित सपा नेता के पिता की ओछी हरकत : बेटे को मुकदमे से बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को नोटिस भेज बना रहा दबाव

ताजा समाचार

पीलीभीत: अधिवक्ताओं की मांग...गाजियाबाद लाठीचार्ज कांड की CBI से कराई जाए जांच, मानव श्रृंख्ला बनाकर जताया विरोध 
संभल: एंटी करप्शन टीम का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार
Kanpur में सीसामऊ उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफीसर को लिखा पत्र; हर मशीन की वीडियो ग्राफी की उठाई मांग
Prayagraj News :महाकुंभ की तैयारियों से संतों में उत्साह, संतो ने कहा- सनातन धर्म को मिलेगी मजबूती 
प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर धाम में रूरल टूरिज्म का हब बनकर तैयार, आस्था और पर्यटन का नया केंद्र
Kanpur में किशोरी से गैंगरेप: शादी समारोह से लौटते समय किया अगवा, दरिंदे पूरी रात करते रहे हैवानियत, जानिए पूरा मामला