Fatehpur: पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान...

Fatehpur: पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान...

फतेहपुर, अमृत विचार। जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को थरियांव पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को लूटे हुए रुपए भी बरामद हुए हैं। 
        
थरियांव थाना क्षेत्र के हनुमानपुर मजरे रायपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद रहीस पशु व्यापारी हैं। एक दिन पूर्व मोहम्मद रहीस व उसके साथियो के साथ हाइवे पर लूट जैसी घटना घटी थी। जिसमे लुटेरों ने कट्टा लगाकर पीड़ित से एक लाख छप्पन हजार रुपए व मोबाइल लूट लिए थे। 

घटना के बाद मोहम्मद रहीस ने थरियांव पुलिस से मामले की शिकायत की थी। शिकायती पत्र देते हुए मोहम्मद रहीस ने बताया था कि कार सवार तीन चार अज्ञात लोगों ने कट्टा लगाकर उनसे नगदी व मोबाइल छीन लिया हैं। लूट जैसी घटना की खबर सुन पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए थे। 

घटना के बाद से ही लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग कई टीमें दौड़ाई जा रही थी। चारों तरफ पुलिस लुटेरों की तलाश में चौकन्नी थी। देर रात पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की टीम लुटेरों की तलाश में भटक रही थी। देर रात सटीक सूचना पर थरियांव पुलिस एसओजी व सर्विलांस की टीम ने घटना में शामिल चारों लुटेरों को लूट के रुपयों व अवैध तमंचा मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

जिसमें मोहम्मद महताब निवासी पूरेलाल चौकी मोहनगंज जनपद प्रतापगढ़ तोएफ खान निवासी बुझवा जनपद प्रतापगढ़ संदीप कुमार निवासी दीनापट्टी जनपद प्रतापगढ़ व अरबाज निवासी हण्डौर शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस को इक्कासी हजार चार सौ दस रुपए नगदी दो मोबाइल एक डायरी एक तमंचा व घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तिरहे हत्याकांड में दोनों दोषियों को मिला आजीवन कारावास, दोनों को भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...

 

ताजा समाचार

खेल-खेल में उभर रहा खिलाड़ियों का Talent, सेमीफाइनल में पहुंचा DPS और आर्मी पब्लिक स्कूल 
Unnao: माफिया ने कर डाला 2400 घन मीटर अवैध खनन; 'अमृत विचार' की खबर का संज्ञान लेकर जांच करने पहुंची राजस्व टीम
कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?
मार्शल आर्ट के होंगे हाई वोल्टेज मुकाबले, Kombat Creed Championship का होने जा रहा है आयोजन
Bareilly: उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी के बाद भी 5-6 सीटें जीतेगी सपा, शिवपाल सिंह का दावा
Exclusive: कानपुर में बारादेवी चौराहा सबसे अशांत, मैनावती मार्ग पर कानों को राहत, शहर में मानक से ज्यादा कई सड़कों पर शोरगुल