कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?

 कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया पत्र झूठ से भरा हुआ है और यह मणिपुर के विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश है। 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य का दौरा कब करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी कब लेंगे? भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने शुक्रवार को खरगे को पत्र लिखकर कांग्रेस पर मणिपुर के मुद्दे पर ‘‘गलत, झूठी और राजनीति से प्रेरित’’ कहानी को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। 

खरगे ने गत मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मणिपुर के मामले में उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था। रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मणिपुर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखा। जाहिर तौर पर उस पत्र का जवाब देने के लिए अब भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है।’’ 

उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नड्डा का पत्र झूठ से भरा है और ‘4डी’ - डिनायल (इनकार), डिस्टॉर्शन (विकृत करना), डिस्ट्रैक्शन (ध्यान भटकाना) और डिफेमेशन(अपमान करना) की कवायद है।’’ रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग जल्द से जल्द राज्य में सामान्य स्थिति, शांति और सद्भाव बहाल होने लिए तरस रहे हैं। 

रमेश ने सवाल किया, ‘‘ प्रधानमंत्री कब करेंगे राज्य का दौरा? जब अधिकतर विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में नहीं हैं तो आखिर कब तक वह राज्य पर अत्याचार करते रहेंगे?’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ राज्य के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति कब होगी? केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर में अपनी घोर विफलताओं की जिम्मेदारी कब लेंगे?’’ 

ताजा समाचार

रामपुर : रंजिश के चलते दो बहनों को लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना
Lucknow University ने जारी की Phd एग्जाम्स की डेट शीट, एक ही दिन में हैं अगर Exam तो 23 नवंबर से पहले करें ये काम 
Lucknow murder: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, जबड़ा और दोनों पैरों की भी टूटी हड्डियां
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स उछलकर 79,000 के पार...निफ्टी 557 अंक चढ़ा
Video: नवजोत कौर का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा लाइफस्टाइल और देसी चीजों के सेवन से दी Cancer को मात