बहराइच: बालक पर हमला करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद

घटना के पांचवें दिन पकड़ में आया तेंदुआ

बहराइच: बालक पर हमला करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद

बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे बाजपुर बनकटी गांव निवासी बालक पर हमला करने वाला तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। उसे वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय लाई है। स्वास्थ्य जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बाजपुर बनकटी गांव में पांच दिन पूर्व तेंदुआ पहुंच गया था। 

तेंदुआ ने परिवार के साथ खेत गए पांच वर्षीय अभिनंदन पर हमला कर मार डाला था। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाया गया था। शुक्रवार तड़के वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए को देखने के लिए पिंजरे के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। 

इस बीच वन विभाग की टीम ने पिंजरे को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर रेंज कार्यलय कतर्नियाघाट ले गए। रेन्जर आशीष गौंड ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तेंदुआ का स्वास्थ्य जांच पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, जिला समन्वयक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला