Unnao: माफिया ने कर डाला 2400 घन मीटर अवैध खनन; 'अमृत विचार' की खबर का संज्ञान लेकर जांच करने पहुंची राजस्व टीम

Unnao: माफिया ने कर डाला 2400 घन मीटर अवैध खनन; 'अमृत विचार' की खबर का संज्ञान लेकर जांच करने पहुंची राजस्व टीम

उन्नाव, अमृत विचार। हसनगंज तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर अमृत विचार की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला। पीएनसी की आड़ लेकर खनन कर रहे लोगों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने पर खनन माफिया सकते में आ गए। इस खबर का संज्ञान लेकर राजस्व विभाग के लेखपाल ने मौके की जांच की। 

लेखपाल के अनुसार मौके पर करीब 2400 घन मीटर अवैध खनन मिला है। जिसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है। जिस पर खनन विभाग जुर्माना लगाकर कार्रवाई करेगा।  बता दें कि बीते सोमवार असोहा थानाक्षेत्र के गांव धन्नीखेड़ा के मजरा सलारपुर गांव में पीएनसी द्वारा कराए जा रहे खनन की मिट्टी लखनऊ जिले के भौकापुर व सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव हिन्दूखेड़ा में डाली जा रही थी। 

जिसकी खबर अमृत विचार ने 20 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। गुरुवार को खबर का संज्ञान लेकर लेखपाल आनंद ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेखपाल के अनुसार करीब 2400 घन मीटर तक खनन माफियाओं ने किया है। जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। 

वहीं सूत्रों को कहना है कि खनन कर रहे लोगों ने पीएनसी की आड़ में अवैध खनन कर रहे थे। लेखपाल ने बताया कि 2400 घनमीटर अवैध खनन मिला है। पोकलैंड मशीन मौके से भाग गई है। रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी हसनगंज के समक्ष पेश की जाएगी। इसके बाद की कार्रवाई वहीं से होगी।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में बारादेवी चौराहा सबसे अशांत, मैनावती मार्ग पर कानों को राहत, शहर में मानक से ज्यादा कई सड़कों पर शोरगुल

 

ताजा समाचार

रामपुर : रंजिश के चलते दो बहनों को लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना
Lucknow University ने जारी की Phd एग्जाम्स की डेट शीट, एक ही दिन में हैं अगर Exam तो 23 नवंबर से पहले करें ये काम 
Lucknow murder: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, जबड़ा और दोनों पैरों की भी टूटी हड्डियां
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स उछलकर 79,000 के पार...निफ्टी 557 अंक चढ़ा
Video: नवजोत कौर का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा लाइफस्टाइल और देसी चीजों के सेवन से दी कैंसर को मात