अयोध्या: आवास विकास के अधिग्रहण को लेकर भड़की सपा, सांसद और पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या के माझा बरेहटा, माझा तिहुरा शाहनवाजपुर और कुढ़ा केशवपुर में आवास विकास द्वारा जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को लेकर समाजवादी पार्टी भड़क गई है। गुरुवार को प्रभावित किसानों के पक्ष में आते हुए सपा ने अधिग्रहण के विरोध का ऐलान किया है।

सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को किसानों की जमीन देने पर आमादा है। प्रभावित किसानों के साथ आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद और पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार किसानों मजदूरों और कमजोर वर्ग का उत्पीड़न कर रही है। भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव रद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

दोनों नेताओं ने दावा किया है कि प्रदेश की सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे। राहुल गांधी द्वारा अडानी को गिरफ्तार किए जाने के बयान के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा उन्हें संविधान और कानून पर पूरा भरोसा है और कानून अपना काम करेगा। प्रदेश में हुए नौ सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद ने कहा उन्हें एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है। हम जनता की विचारधारा पर जनता की सोच पर विश्वास करते हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, जिला समन्वयक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार