Unnao: अधेड़ के सिर पर वार करने के बाद मुंह व गला दबाकर की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव, पुलिस बोली- जल्द करेंगे खुलासा

Unnao: अधेड़ के सिर पर वार करने के बाद मुंह व गला दबाकर की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव, पुलिस बोली- जल्द करेंगे खुलासा

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली अंतर्गत मगरवारा से लापता अधेड़ का शव माखी थानाक्षेत्र में खेत के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। इस पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें उसके सिर में डंडे से वार करने के बाद उसकी मुंह व गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई लोगों को उठाया भी है। हालांकि परिजन हत्या किए जाने की स्पष्ट वजह नहीं बता सके। 

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नानाटीकुर गांव के मजरा दरबारी खेड़ा निवासी शमशाद अली (54) पुत्र स्व. रहमान अपनी पत्नी रहीसुन, अविवाहित बेटी रुखसाना व बेटे आस मोहम्मद के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र की मगरवारा चौकी के पास सरवन सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। 

उसकी बेटी पास में एक प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में नौकरी करती है। 19 नवंबर की शाम शमशाद गांव जाने की बात कह कर निकला था लेकिन, घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करते रहे। उसका फोन मिलाने पर एक बार कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद फोन स्विच ऑफ बताने लगा। बुधवार को परिजनों ने सदर कोतवाली पहुंचकर पिता के लापता होने की तहरीर दी थी। 

बुधवार को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर माखी थानाक्षेत्र के मझखोरिया गांव के पास दरबारी खेड़ा निवासी रामचंद्र के खेत में उसका शव पड़ा मिला था। जिसकी पहचान शमशाद के रूप में हुई थी। चोट के निशान देख परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। छानबीन में शव के पास दो मोबाइल फोन बरामद हुए। जिनमें एक तो मृतक का था और दूसरा किसी और का था। 

पुलिस ने जांच के बाद शव मोर्चरी भेजा था। जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें उसके सिर के दाई व बाईं ओर डंडे से वार किए जाने के साथ उसका मुंह व गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। बेटे ने रामचंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है लेकिन वह इसकी वजह नहीं बता सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्या की वजह व हत्यारे की तलाश में जुटी है। 

बरामद हुए मोबाइल के जरिए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। शमशाद की मौत पर बेटे व पत्नी अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। एसओ संदीप मिश्रा ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। वहीं सूत्र बताते है कि पुलिस को पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गैंगरेप पीड़िता से शादी रचाने वाला आखिर क्यों करने लगा उसी पर अत्याचार? तोड़े सारे नाते...जानकर हो जाएंगे हैरान

 

ताजा समाचार