पीलीभीत: लापता ग्रामीण का तालाब में उतराता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पीलीभीत: लापता ग्रामीण का तालाब में उतराता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बरखेड़ा, अमृत विचार। तीन दिन से लापता  चल रहे ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  उसका शव गांव से करीब ढाई किमी दूर एक तालाब में उतराता मिला। इसकी सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि किसी तरह की रंजिश  से इन्कार कर दिया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर के रहने वाले  नेवाराम (35) पुत्र भूपराम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।  परिजन के अनुसार वह नशा अधिक करते थे। सोमवार सुबह वह घर से बिना बताए निकल गए। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना तो नहीं दी लेकिन ग्रामीणों की मदद से खुद ही तलाश कर रहे थे। तीन दिन बाद गुरुवार सुबह परिवार वाले एकजुट होकर ग्रामीण को तलाशने निकल गए। गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर पौटा गांव में एक कॉलेज के पास स्थित तालाब में नजर पड़ी। तालाब में लापता नेवराम का शव उतराता मिला। ये देख परिजन के होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। जिसमें परिजन ने हादसा होने से इनकार कर दिया। चेहरे पर चोट के निशान होने का हवाला देते हुए हत्या की आशंका जताई। हालांकि किसी तरह की रंजिश से इन्कार कर दिया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढे़ - अमरिया के एसओ ने कहा- जहर खा लो, तड़पकर मर गई दुष्कर्म पीड़िता

ताजा समाचार