रामपुर : दहेज में 5 लाख नहीं मिलने पर महिला की गला दबाकर हत्या
मायके वालों ने दहेज हत्या में पति समेत 5 के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
रामपुर, अमृत विचार। दहेज में 5 लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालियों ने रुबीना की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के भाई हारून की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सद्दाम, नवेद, तरन्नुम, इशरत जहां और भाई खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को मायके ले गए हैं।
जिला मुरादाबाद के थाना कटघर के गांव मझरा शंभूवाली मिलक निवासी हारून का कहना है कि उसने अपनी छोटी बहन रुबीना का निकाह मई 2018 में टांडा के ग्राम जालपुर का मझरा निवासी सद्दाम से किया था। उस समय शादी में 10 लाख रुपये और एक बुलेट भी दी थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। उसके बाद ससुराल वालों ने रुबीना से दहेज में 5 लाख रुपये लाने और मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे। हारून ने बताया कि 18 नवंबर को उसकी बहन ने फोन करके बताया था कि जब में कमरे में लेटी थी तब ससुराली बातें कर रहे थे कि रुबीना के घर से अब कुछ नहीं मिलेगा। इसको जान से मार देंगे। 23 नवंबर को शाम 8 बजे रुबीना के ससुराल के गांव जालपुर के मझरे से मोहम्मद अनस का फोन आया कि ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके गले पर चोट के निशान भी हैं। जानकारी मिलने के बाद मायके वाले ससुराल पहुंच गए। इस मामले में मृतका के भाई हारुन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सद्दाम,नवेद, तरन्नुम, इशरत जहां और भाई खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने रुबीना के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम को परिजनों के हवाले कर दिया। वह लोग शव को लेकर घर के लिए रवाना हो गए। सीओ टांडा केएन आनंद ने बताया कि शनिवार की शाम महिला की हत्या करने की जानकारी मिलने पर उसके घर पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पति समेत 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को मायके ले गए।
रुबीना के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
रुबीना की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका पति सद्दाम बाइक मैकेनिक है। उनके दो बच्चे 4 वर्षीय बेटी हमेरा और दो वर्षीय बेटा अमान है। रुबीना के भाई हारून का कहना है कि सद्दाम के किसी और औरत से संबंध थे। इस बात की जानकारी भी उसने परिजनों को दी थी। जब वह किसी और से मिलने का विरोध करती थी, तो सद्दाम रुबीना के साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं 8 दिन पहले जब रुबीना मायके आई थी,तो उसने दहेज के लिए परेशान करने की बात कही थी।
हादसे की जानकारी मिलने पर दौड़ी थी पुलिस
रामपुर। शनिवार शाम को करीब 8 बजे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि टांडा में सड़क किनारे हादसा हो गया है। सड़क किनारे महिला और उसका पति पड़ा है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची,तो उस समय तक महिला रुबीना के रिश्तेदार उसको मुरादाबाद और उसके पति सद्दाम को सीएचसी टांडा ले गए थे। उसके बाद सीओ टांडा केएन आनंद भी वहां पर पहुंच गए। लोगों से पूछताछ की,तो कुछ लोगों ने हादसा बताया। लेकिन देर शाम को मायके वालों ने पुलिस को बताया कि रुबीना की ससुरालियों ने हत्या कर दी है। जिसके बाद सीओ ने घर पर जाकर कमरे में जांच पड़ताल की थी। रविवार को दोपहर बाद मृतका के भाई ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर टांडा पुलिस ने 5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ टांडा का कहना है कि यह सड़क हादसा है या हत्या हुई है, जांच का विषय है। हर पहलू पर ही गंभीरता से जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - रामपुर: एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में गरजी आरडीए की जेसीबी, मची खलबली