शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत

मदनापुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई पिकअप

शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक संजय के परिजन।

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मदनापुर क्षेत्र में पिकअप पलट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, वह भैंस बेचने नखासा जा रहा था। इधर, कांट क्षेत्र में टैंपो पलट गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं पसगवां क्षेत्र में चीनी मिल मजदूर की अज्ञात वाहन से टकराकर जान चली गई।

मदनापुर: थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर निवासी 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह उर्फ कल्लू रविवार की दोपहर 12 बजे भैंस बेचने के लिए पिकअप में लेकर बुधवाना नखासा जा रहे थे। उसके पिता सोनपाल पिकअप में आगे बैठे हुए थे। कल्लू पिकअप में पीछे खड़ा था। बुधवाना- गढ़िया रंगीन रोड पर सिकुनिया पुलिया मोड़ पर अचानक पिकअप सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गयी। पिकअप में सवार कल्लू गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि उसके पिता सोनपाल व चालक बाल-बाल बच गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी पर भेज दिया। डाक्टर ने घायल कल्लू को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उसकी पत्नी का मुनीशा और पांच बच्चे है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। 

कांट: जिला लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के गांव जलालपुर निवासी 22 वर्षीय लकी सिंह अपने भाई के साथ रविवार की सुबह नौ बजे कांट टैंपो में सवार होकर जा रहा था। शाहजहांपुर-कांट रोड पर पिपरौला गांव के सामने सड़क पर पशुओं को बचाने के चक्कर में टैंपो अचानक सड़क पर पलट गया। लकी सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। अन्य सवारियों के मामूली चोटे आई थी। पिपरौला पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और घायल लकी सिंह को मेडिकल कालेज भेज दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। 

रोजा: लखीमपुर जिले के थाना पसगवां के गांव उदयपुर निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार अजबापुर चीनी मिल में मजदूरी करता था। शनिवार की शाम आठ बजे चीनी मिल से काम करके सवारी से अपने गांव जा रहा था। गांव के सामने सीतापुर रोड पर वाहन से उतरा। सड़क पार करते समय वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज लाया गया। इलाज के दौरान उसकी उसकी मौत हो गची। चालक वाहन लेकर भाग गया। यह घटना पसगवां थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सीएनजी टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी