अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनीनगर थाने में 55 वर्षीय महिला ने डॉक्टर पति, उसकी पत्नी समेत 4 के खिलाफ तीन तलाक समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 26 वर्ष पहले पति ने खुद को अविवाहित बताकर शादी की। सच्चाई सामने आने पर सालों तक उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया।

सैनिक हाउसिंग कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला ने बताया कि अक्टूबर 1998 में डॉ. लियाकत उल्ला से निकाह हुआ था। निकाह से पहले पति ने खुद को अविवाहित बताया था। ससुराल पहुंचकर पीड़िता को पता चला कि पति ने धोखा देकर उससे शादी की है। घर पर ही पति की पहली पत्नी रशीदा सिद्दीकी बच्चों संग रहती थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही रशीदा और अन्य लोग उसपर मायके की ज़मीन बेचकर 10 लाख लाने का दबाव बनाते थे।

पीड़िता ने बताया कि शादी बचाने के लिए वह जुल्म सहते हुए इस उम्मीद में नौकरों की तरह काम करती रही। आरोपियों की प्रताड़ना बढ़ती चली गई। पीड़िता ने बताया कि करीब दो वर्ष से पति, रशीदा, बेटा फैजान, उसकी पत्नी और दूसरा बेटा सूफियान उसके मकान पर कब्जा करने की जुगत में लग गए। आए दिन मारपीट कर मकान उनके नाम पर करने का दबाव बनाते।

20 नवंबर को आरोपियों ने मारपीट करते हुए गला दबाकर मारने की कोशिश की। इस दौरान घर पर मौजूद भाई ने बचा लिया। इसपर रशीदा के कहने पर पति ने तीन बार तलाक बोल दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को पति डॉ. लियाकत उल्ला समेत 4 के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, गाली गलौज, धमकी और मुस्लिम महिला एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेगा ‘निषादराज’ क्रूज, वाराणसी से हुआ रवाना