पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। बिजली की अघोषित कटौती, बिलों में गड़बड़ी से जुड़ी तमाम शिकायतें तो अक्सर सामने आती रहती हैं। मगर, इस बार पावर कॉरपोरेशन के कुछ कर्मचारियों की अनूठी मनमानी उजागर हुई है। मामला तहसील और ग्रामीण अंचल का नहीं, बल्कि शहर के घनी आबादी क्षेत्र मोहल्ला डालचंद का है। जहां तमाम उनभोक्ताओं के बिजली बिल जमा होने के बावजूद बकाएदारी पर कार्रवाई करने पहुंची टीम ने कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इससे बिन बिजली दिक्कत भी झेलनी पड़ी और कनेक्शन काटे जाने को लेकर फजीहत का भी सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस रवैये पर नाराजगी जताई है।
बता दें कि दो दिन पहले 22 नवंबर को पावर कॉरपोरेशन की टीम मोहल्ला डालचंद पहुंची। टीम ने कई घरों में बकाएदारी को लेकर कनेक्शन काटे। आरोप है कि इसमें उन लोगों के भी कनेक्शन काट दिए गए, जिनके बिल जमा हो चुके थे। जिससे उन परिवारों को बदनामी की फजीहत भी झेलनी पड़ी और घंटों बिना बिजली के रहने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि कई घंटे बाद कुछ कर्मचारी भूल सुधार करने के लिए भी पहुंचे। उन्होंने घरों से कनेक्शन जोड़ना शुरू कर दिया। मगर, आरोप है कि इसके एवज में सुविधा शुल्क की मांग कर दी गई। चूंकि बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन काटने का गुस्सा पहले था, तो लोगों ने खरी खोटी सुनाकर सुविधा शुल्क देने से साफ इन्कार कर दिया। वहीं, कुछ उपभोक्ताओं का ये भी आरोप है कि उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया लेकिन कई ऐसे भी थे जिनके बिल कई गुना अधिक बकाया है। उन पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई गई। इस तरह के आरोप लगाए जाते रहे। मोहल्ले के ही दीपक वर्मा, संतोष देवी, सत्यवती, नन्हेलाल वर्मा एडवोकेट समेत कई लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई।
मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस तरह की कोई शिकायत अभी मेरे पास नहीं आई है। अगर किसी के साथ ऐसा हुआ है तो वह आकर शिकायत करे। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। -पंकज भारती, एक्सईएन पावर कॉरपोरेशन
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : मकान का छज्जा ढहने से दर्दनाक हादसा...दो किशोरियों की मौत, दो घायल