Raebareli News : पूर्व सांसद का पैर छूने पर थानाध्यक्ष को गंवानी पड़ी कुर्सी
प्रधान को थूक चटवाने के प्रकरण में एसपी ने नसीराबाद एसओ को हटाया
रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार कवायद कर रहे हैं। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पैर छूने वाले डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह पर कार्रवाई करते हुआ हटा दिया। उन्हें अपराध शाखा भेज दिया है। यह मामला प्रदेश स्तर पर छाया रहा।
इसके अलावा एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने डीह के साथ नसीराबाद थाने में भी फेरबदल किया है। नसीराबाद के थानाध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय को टाकर डीह भेजा है। शिवाकांत पाण्डेय के ऊपर प्रधान प्रतिनिधि को थूक चटाने का आरोप लगा था। मामले में ग्राम प्रधानों में डीएम ऑफिस में प्रदर्शन भी किया था। महराजगंज के अतिरिक्त निरीक्षक कमलेश कुमार को नसीराबाद थाने का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं डीह थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है। उनके ऊपर वर्दी में पूर्व विधायक गजाधर सिंह की तेरहवीं में पूर्व सांसद ब्रज भूषण सिंह के पैर छूने के आरोप लगे थे। इसके अलावां निरीक्षक इंद्रपाल सिंह सेंगर को ड्यूटी प्रभारी लॉकअप से अपराध शाखा भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Phulpur Assembly by-election : सीएम योगी बोले, सपा के प्रोडक्शन हाउस में बनाए जाते है अतीक और मुख्तार जैसे अपराधी