शाहजहांपुर: चंदौली पुलिस ने शाहजहांपुर से सात साइबर ठगों को लिया हिरासत में
निगोही क्षेत्र के गांव में स्कार्पियो के साथ तीन को दबोचा, शहर के एक होटल में भी रुके हुए थे चार जालसाज
निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। चंदौली पुलिस ने शाहजहांपुर से सात साइबर ठगों को हिरासत में लिया हैं, इनमें से निगोही क्षेत्र के गांव से स्कार्पियो के साथ तीन लोगों को दबोच लिया। वहीं चार लोगों को शहर के एक होटल से पकड़ा है। पकड़े गए सभी जालसाजों को चंदौली पुलिस अपने साथ ले गई हैं।
निगोही क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की गतिविधियां काफी समय से संदिग्ध लग रहीं थीं, अभी एक सप्ताह पहले ही वह नई स्कार्पियो खरीद कर लाया था, जिसे तिलहर क्षेत्र का रहने वाला एक ड्राइवर चलाता था। शनिवार देर रात चंदौली पुलिस इस संदिग्ध युवक को तलाश करते हुए उसी के गांव पहुंच गई, जहां युवक गाड़ी से अपने दो साथियों के साथ ही कहीं जाने की तैयारी में था, तभी चंदौली पुलिस ने दबोच लिया। तीनों को पकड़ कर पुलिस निगोही थाने लेकर आई, जहां पूछताछ में पता चला कि शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन को जाने वाले रोड किनारे एक होटल में भी इनके चार साथी रुके हुए हैं, जो बरेली, लखनऊ, बहराइच के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर चारों को दबोच लिया। इसके बाद निगोही थाने फिर ले जाया गया। जहां से सभी को चंदौली पुलिस अपने साथ ले गई। इसकी पुष्टि करते निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि साइबर क्राइम से जुड़े हुए मामले में चंदौली पुलिस क्षेत्र के एक युवक और उसके छह अन्य साथियों को अपने साथ ले गई। चंदौली पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसमें उन्हें जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सीएनजी टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी