Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने रविवार शाम मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी का नाम अश्वनी कुमार जालन है, वह आजमगढ़ शहर के मडया राहुल नगर मोहल्ले का निवासी है।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार अश्वनी आरोप है कि उसके सहयोगियों ने फर्जी कंपनी आर्थिक म्युचुअल बेनिफिट इंडिया लिमिटेड शिव शक्ति के नाम पर लोगों को पैसा दोगुना करने का वादा किया था। इस कंपनी में शहर के कई लोगों ने निवेश किया था। कंपनी द्वारा की गयी धोखाधड़ी के मामले की शिकायत मृदुल जायसवाल ने शहर कोतवाली में की थी।

शिकायत में कहा गया कि आरोपी अश्वनी कुमार जालान, संतोष कुमार और माया जाकंपलान ने उनसे 5 लाख जमा कराए हैं। कम्पनी का दावा था कि 3 साल में पैसा दोगुना कर दिया जाएगा लेकिन समय पूरा हो चुका और जब राशि दुगना नहीं की गई तो उन्होंने अपना जमा राशि वापस मांगी। आरोपी पैसा देने से इनकार करने लगा। इसको लेकर मृदुल जायसवाल ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया ।

पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें जांच के दौरान आरोपी को अग्रसेन चौराहे के पास से उसे वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह भागने की फिराक में था। सूचना के आधार पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया है कि अभी इस मामले में अन्य आरोपियों संतोष कुमार और माया जालान की तलाश जारी है। पुलिस ने अपील भी की है कि इस तरफ फर्जी कंपनियों में अधिक धन पाने की लालच में निवेश न करें।

यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेगा ‘निषादराज’ क्रूज, वाराणसी से हुआ रवाना

संबंधित समाचार