UEFA Champions League : बार्सिलोना और इंटर मिलान फिर जीते, एस्टन विला का विजय अभियान थमा 

UEFA Champions League : बार्सिलोना और इंटर मिलान फिर जीते, एस्टन विला का विजय अभियान थमा 

पेरिस। बार्सिलोना और इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज की लेकिन पेनल्टी के अजीबोगरीब फैसले के कारण एस्टन विला का विजय अभियान थम गया। एस्टन विला ने सप्ताह की शुरुआत 36-टीमों की तालिका में शीर्ष पर की थी, लेकिन उसकी जीत का सिलसिला बुधवार को क्लब ब्रुग से 1-0 की हार के साथ थम गया। एस्टन विला के डिफेंडर टायरोन मिंग्स ने क्लब ब्रुग के क्षेत्र में गेंद उठाई। रेफरी ने इस फाउल करार देकर विरोधी टीम को पेनल्टी दे दी। 

ब्रुग के कप्तान हंस वानाकेन ने 52वें मिनट में इस पर गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। एस्टन विला इस हार से तालिका में आठवें स्थान पर लुढ़क गया। स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबापे के बिना अपना पहला सत्र खेल रहे पेरिस सेंट जर्मेन को एटलेटिको मैड्रिड ने 2-1 से हराया। इस पराजय से फ्रांस का क्लब तालिका में 25वें स्थान पर खिसक गया। एटलेटिको मैड्रिड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में निर्णायक गोल किया। बार्सिलोना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उसने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के दो गोल की मदद से रेड स्टार बेलग्रेड पर 5-2 की बड़ी जीत दर्ज की। 

इससे बार्सिलोना तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। इंटर मिलान ने सैन सिरो में आर्सेनल को 1-0 से हराया। उसकी तरफ से हाकन अलहानोग्लू ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल किया। इंटर मिलन के 10 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है। चैंपियंस लीग में पहली बार खेल रहे फ्रांस के क्लब ब्रेस्ट ने स्पार्टा प्राग को 2-1 से पराजित करके अपना अजेय अभियान जारी रखा। ब्रेस्ट की टीम अभी चौथे स्थान पर है और उसका नॉकआउट चरण में पहुंचना तय है। अन्य मैचों में अटलांटा ने स्टटगार्ट को 2-0 से, साल्ज़बर्ग ने फेनोर्ड को 3-1 से और बायर्न म्यूनिख ने बेनफिका को 1-0 से हराया।

ये भी पढ़ें : Kamal Haasan Birthday : 70 वर्ष के हुए कमल हासन, 200 फिल्मों में अपने अभिनय का दिखा चुके हैं जौहर 

ताजा समाचार

कासगंज: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Jalaun में बड़ा हादसा: शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत, घर में खेल रहे थे दोनों, परिजनों में कोहराम
Kanpur में तीन लेन का बनेगा घंटाघर से टाटमिल पुल, लोगों को मिलेगी जाम की समस्या से मुक्ति, पढ़ें पूरी खबर
कासगंज: फंदे से लटक कर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Kolkata Rape-murder case : सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे को पश्चिम बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने से किया इनकार, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए मांगे सुझाव
Kanpur: 10 माह की बच्ची के पेट में था 3.5 किलो का ट्यूमर...हैलट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला, बचाई बच्ची की जान