IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
कबेखा, दक्षिण अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां सेंट जॉर्ज्स पार्क कबेखा में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मारक्रम ने कहा ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया है।
उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाज पिच पर नमी का फायदा उठाना चाहते है। टीम में दो बदलाव किए हैं। रीजा हेंड्रिक्स की टीम में वापसी हुई हैं। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि वह पहले मैच के प्रदर्शन को ही दोहराएं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका एकादश: रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, और एन पीटर। भारत एकादश:- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान और वरुण चक्रवर्ती।