लखीमपुर खीरी : नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत

कार में फंसकर दो सौ मीटर घिसटती चली गई बाइक

लखीमपुर खीरी : नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत

मैगलगंज, अमृत विचार। मैगलगंज कस्बे में नेशनल हाईवे पर के बाईपास पर बुधवार को कार व बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चला रहे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों मृतक सीतापुर जिले के रहने वाले थे और शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

सीतापुर जनपद के थाना लहरपुर के गांव बहेली सुताता निवासी अख्तर (35) पुत्र सकूर अपने परिवार की ही उमाता पत्नी बशीर के साथ शादी समारोह में शामिल होने थाना मैगलगंज के गांव छोटी चौखड़िया आए थे। दोनों समारोह में शामिल होने के बाद बुधवार को दोनों बाइक से घर वापस जा रहे थे। सुबह 10:30 बजे घर से निकल कर मैगलगंज बाईपास पर पहुंचे ही थे। तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला उमाता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक कार में फंसकर करीब दो सौ मीटर दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल अख्तर अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हाईवे से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन शुरू कराया और परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। कार सवार शाहजहांपुर निवासी सलोनी ने बताया वह लोग शाहजहांपुर से लखनऊ जा रहे थे। अचानक बाइक सवार सामने आ गया, जिससे यह दुर्घटना हो गई।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: गोलियों से गूंजी आवास विकास कॉलोनी, भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर FIR