Kanpur में एकता मर्डर मामला: जिलाधिकारी आवास में मिली हत्यारोपी की बाइक, 4 महीने से खड़ी थी, सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी भनक
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस निवासी शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में बुधवार को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की बाइक पिछले चार माह से जिलाधिकारी कंपाउंड के अंदर खड़ी है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को नहीं है या वह लोग जानकर भी पूरी तरह से नजरअंदाज किए हुए हैं। कोतवाली पुलिस हत्यारोपी को 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
एकता गुप्ता हत्याकांड के विवेचक धर्मेंद्र कुमार फोर्स के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे जिम ट्रेनर विमल सोनी को कस्टडी रिमांड पर लेने जिला कारागार पहुंचे। वहां कागजी कार्यवाही व मेडिकल कराने के बाद उसे 9.30 बजे लेकर कोतवाली पहुंचे। मीडिया कर्मियों को सूचना मिली कि पुलिस टीम विमल को लेकर जिलाधिकारी कंपाउंड स्थित घटनास्थल जा रही है। मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो घटनास्थल पर शाम पांच बजे तक कोई नहीं पहुंचा।
इस बीच मीडिया कर्मियों की नजर जिलाधिकारी कंपाउंड के गेट पर सुरक्षा कर्मियों के केबिन के पीछे पंचर हालत में खड़ी होंडा शाइन बाइक पर पड़ी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (यूपी 78 ईसी 4275) था। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को आरटीओ के एप पर चेक किया गया तो बाइक 86/65 शक्कर मिल कोपरगंज निवासी हत्यारोपी विमल कुमार की निकली। मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस बुधवार रात मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया।
पुलिस कमिश्नर को दी जानकारी
मीडियाकर्मियों ने बरामद बाइक की कवरेज शुरू की तो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मामला जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार तक पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली इंस्पेक्टर को बाइक कब्जे में लेकर दाखिल करने के आदेश दिए। हालांकि इस दौरान जिलाधिकारी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।