Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

Fatehpur Crime: दिलीप सैनी हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी गिरफ्तार

फतेहपुर, अमृत विचार। जनपद में पिछले दिनों हुए पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के बाद जनपद भर में आक्रोश है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों समेत आम जनमानस में भी काफी गुस्सा हैं। लेकिन देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें से एक के पैर में गोली लगी है। 

पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में पुलिस ने नौ नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें से पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे। जिसमें देर रात पुलिस ने अनुराग तिवारी व आलोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। 

IMG-20241106-WA0005

बताया जा रहा है कि मलवां थानाक्षेत्र के कैंची मोड़ के वहिदापुर गांव के समीप पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक कार में दिलीप सैनी हत्याकांड के फरार आरोपी भाग रहे थे। 

कार सवार लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी फायरिंग करने लगी।

इस दौरान पत्रकार के हत्यारों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अनुराग तिवारी के पैर में गोली लगी। जबकि आलोक तिवारी ने असलहा फेंक कर सरेंडर कर दिया। वहीं हत्यारों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू कुछ नगदी अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोर्ट में सरेंडर अर्जी पड़ने के बाद चौकन्नी थी पुलिस 

पत्रकार दिलीप सैनी हत्या के तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाली थी। सरेंडर अर्जी पड़ने के बाद पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौकन्नी हो गई थी। मंगलवार को पुलिस को भनक लगते ही कोर्ट परिसर के इर्द-गिर्द सादे कपड़ों में भारी पुलिस तैनात हो गई थी। जिस वजह से आरोपियों ने मंगलवार को सरेंडर नहीं किया। बुधवार की सुबह आरोपी कोर्ट में सरेंडर करना चाह रहे थे। इसी वजह से वह देर रात कार सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस आरोपी पुलिस को चकमा नहीं दे सके।