पीलीभीत: साथियों की तलाश में भटक रहा नेपाली हाथियों का जोड़ा, गन्ना-गेहूं की फसलें कुचलीं
पीलीभीत,अमृत विचार। पीटीआर में झुंड से बिछड़ा नेपाली हाथियों का जोड़ा बुधवार रात जंगल से सटे एक गांव से होकर गुजरे। इस दौरान हाथियों की आवाजाही से खेतों में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसल भी बुरी तरह प्रभावित हुई। फिलहाल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वनकमियों द्वारा नेपाली हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। नेपाली हाथी पिछले सप्ताह से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में देखे जा रहे हैं।
करीब सप्ताह भर पूर्व नेपाल की ओर से पांच हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व आ गए थे। नेपाली हाथियों के साथ एक हाथी का बच्चा भी होने की बात कहीं जा रही है। बीते शुक्रवार दोपहर नेपाली हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज स्थित पर्यटन स्थल चूका बीच के पास देखे जाने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलने के बाद वन अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर निगरानी शुरू की थी। हाथियों की मौजूदगी के चलते कुछ देर के लिए सफारी वाहनों का संचालन भी रोका गया था। हालांकि करीब एक घंटे बाद हाथी वहां से चले गए थे। वन अफसरों के मुताबिक बीते शुक्रवार रात को ही हाथियों का झुंड महोफ रेंज स्थित सेमल कुआं (उत्तराखंड बॉर्डर के समीप) देखा गया था। हालांकि अगले दिन इन हाथियों की कोई लोकेशन नहीं देखी गई। मगर बीते रविवार को हाथियों के झुंड में शामिल दो हाथियों ने महोफ रेंज में एक बार फिर दस्तक दे दी। हाथियों के दोबारा आने की जानकारी लगते ही इनकी निगरानी शुरू कर दी गई। यह हाथी महोफ रेंज के कंपार्टमेंट 92 में देखे गए थे। जबकि तीन अन्य हाथियों की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी थी। तबसे यह दोनों नेपाली हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ही डेरा जमाए हुए हैं। इधर बुधवार रात इन हाथियों ने जंगल सीमा से सटे गांव सिरसा सरदाह के समीप दस्तक दी। बताते हैं कि इस दौरान इन हाथियों ने गांव के पास ही खेतों में खड़ी गन्ने एवं गेहूं की फसल को भी बुरी तरह कुचल दिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल वनकर्मियों द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चौदह लाख लेने के बाद भी नहीं भेजा टैंट, मध्यप्रदेश के टेंट कारोबारी पर एफआईआर