कन्नौज: संदिग्ध हालत में विद्युत संविदा कर्मी की मौत, हत्या का आरोप, एसडीओ कार्यालय के सामने शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा
गुरसहायगंज/कन्नौज, अमृत विचार। विद्युत उपकेन्द्र गुगरापुर में संविदा पर तैनात लाइनमैन अचेत अवस्था में पावर हाउस परिसर के भीतर मिला। आनन फानन परिजनों ने उसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने लाइनमैन का शव एसडीओ कार्यालय के सामने रखकर जमकर हंगामा काटा और विभागीय कर्मियों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर एसडीओ, जेई, कोतवाल, चौकी प्रभारी भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लगभग 8 घंटे बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम मरहरिया निवासी धर्मवीर उर्फ पिंटू (43) पुत्र बलवंत कुमार गुगरापुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर लाइनमैन के पद पर संविदा पर तैनात था। उसके भाई प्रदीप ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 03 बजे कर्मियों ने फोन कर उसके भाई को उपकेन्द्र पर बुलाया। इसके बाद लगभग 05 बजे सुबह उसके बाद फोन आया कि तुम्हारा भाई अचेत अवस्था में केन्द्र पर पड़ा हुआ है। जिससे परिजन आनन फानन मौके पर पहुंच गए और अचेत अवस्था में पडे़ धरमवीर उर्फ पिंटू को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई।
इसके बाद गुस्साएं परिजनों ने लाइनमैन के शव को गुरसहायगंज स्थित एसडीओ कार्यालय के सामने रख दिया और विद्युत कर्मी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, कोतवाल आलोक कुमार दुबे, चौकी प्रभारी नौरंगपुर मोहन लाल, कस्बा प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीओ ब्रजेश कुमार सरोज, जेई विकास कुमार सहित कोतवाल ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन परिजन नहीं माने और आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। लगभग आठ घंटे तक चली मसक्कत के बाद परिजनों ने शव को उठने दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने आशीष तिवारी, अभिषेक दीक्षित, सदर सिंह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मृतक की जेब से मिला सोसाइड नोट
मृतक संविदा लाइनमैन के पास से मिला सुसाइड नोट पुलिस अधीक्षक के लिए लिखा गया है। जिसमें विभाग के ही कर्मी आशीष तिवारी से उसकी जान का खतरा बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्मी कभी भी उसकी हत्या करा सकता है। इसमें उसने जाति को लेकर भी उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि आशीष तिवारी ने उससे 06 लाख रूपये लिए थे। जब उसने पैसा वापस मागा तो देने से मना कर दिया। बताया कि रूपये कंज्यूमर के है। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार आशीष तिवारी को बताया है। जबकि सुसाइड नोट में अन्य नामों का भी उल्लेख है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
तीन भाईयों में बड़ा था धरमवीर उर्फ पिंटू
गुरसहायगंज। धरमवीर उर्फ पिन्टू बीते कई वर्षों से संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि उच्चाधिकारी आए दिन उसका उत्पीड़न करते रहते थे। जिससे वह परेशान रहता था। इसको लेकर उसने विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस से लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह भाईयों सुखेन्द्र और प्रदीप से बड़ा था। उसके चार पुत्रिया खुश्बू देवी, रोशनी देवी, मुस्कान व प्रियल सहित एक पुत्र आदित्य कुमार है। जिसमें खुश्बू की शादी हो चुकी है। युवक की मौत से पत्नी गुडडी देवी, भाईयों व पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र