धोखाधड़ी कर दो बैंकों से लिया ऋण : कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज

धोखाधड़ी कर दो बैंकों से लिया ऋण : कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र में पोखरा कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबंधक द्वारा केसीसी ऋण लेने वाले एक किसान के विरुद्ध जालसाजी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शाखा प्रबंधक शिवनारायण वर्मा की अपील व एसीजेएम न्यायालय बाराबंकी के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। मैनेजर ने न्यायालय को बताया कि कोतवाली हैदरगढ़ के सुजारा गांव निवासी हौंसिला प्रसाद पुत्र गुरुदीन ने उनके बैंक से 8 वर्ष पूर्व मार्च 2016 में एक लाख रुपए का केसीसी ऋण लिया। यह ऋण अदा नहीं किया गया। इसके बावजूद खाताधारक हौंसिला ने धोखाधड़ी करके विजया बैंक शाखा हैदरगढ़ में भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर 1,18,000 रुपए का कर्ज ले लिया।

शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद न्यायालय की शरण ली। मैनेजर की फरियाद पर न्यायालय ने दो बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले आरोपी हौंसिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश पुलिस को दिया। न्यायालय के आदेश पर हैदरगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जालसाजी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : मलेशिया, थाईलैंड व बैंकाक सहित अन्य देशों में होगा किन्नर अखाड़ा

ताजा समाचार