Ayodhya News :पानी की टंकी पर चढ़े युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा, 2 घंटे तक नीचे छलांग लगाने की देता रहा धमकी

Ayodhya News :पानी की टंकी पर चढ़े युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा, 2 घंटे तक नीचे छलांग लगाने की देता रहा धमकी

अमृत विचार, अयोध्या : अयोध्या जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। राम मंदिर से मजह चंद कदमों की दूरी पर बनी पानी की टंकी पर एक शख्स चढ़कर हंगामा करने लगा। जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौक पर पहुंचे और उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगे, लेकिन करीब दो घंटे तक टंकी पर चढ़कर हंगामा करता रहा। अधिकारी उसको उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन वह टंकी पर चढ़ा रहा।  हालांकि, युवक स्वंय सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरा।

सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक, पानी की टंकी पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वह तमिलनाडू का रहने वाला है। राम जन्मभूमि के पीछे जलकल विभाग की पानी की टंकी है। वह उस पर टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा।  सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।जिसके बाद युवक को नीचे उतारने की कोशिश करते रहे। करीब दो घंटे तक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा रहा। हालांकि, युवक के नीचे उतरने के बाद ही पुलिस प्रशासन ने राहत भरी सांंस ली।

सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक परिवारिक सदस्यों के साथ रामलला के दर्शन करने आया था, इस बीच परिवारिक सदस्यों से किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया।  पूछताछ करने पर वह तमिल भाषा में जबाव देता रहा। बताया कि युवक के परिजनों से संपर्क किया गया है, परिवार पहुंच चुका है और पूछताछ करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : घर में घुसे बदमाशों ने सिर कूचकर बुजुर्ग पुरोहित को मार डाला



ताजा समाचार

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में किए दर्शन...कई सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण
मुरादाबाद : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, 4 युवकों पर रिपोर्ट दर्ज 
Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्योपासना का महापर्व छठ, जानें क्या है नहाय-खाय की परंपरा
बरेली: अब तक नहीं खुला समर्थ पोर्टल, विद्यार्थी फार्म भरने में असमर्थ
हरदोई: बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर लौटते समय कार पेंड़ से टकराई, एक की मौत...कई घायल
मुरादाबाद : स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...पुलिस जांच में जुटी