रामपुर: लापरवाही बरतने में 4 इंचार्ज और 1 सहायक समेत पांच शिक्षक निलंबित 

तीन खंड शिक्षाधिकारी जांच करके आरोप पत्र करेंगे दाखिल

रामपुर: लापरवाही बरतने में 4 इंचार्ज और 1 सहायक समेत पांच शिक्षक निलंबित 

रामपुर, अमृत विचार। लापरवाही और कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वहन  न करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने  4 इंचार्ज  और 1 सहायक अध्यापक सहित पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इन सभी की जांच मिलक, चमरौआ और सैदनगर के  खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा करते हुए 15 दिन के अंदर आरोप पत्र  तैयार करके  पेश करने को कहा है।

बता दें कि अधिकारी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लेकर काफी सक्रिय हैं। स्कूलों में जमकर छापेमारी करके स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षकों को  गैर हाजिर मिलने पर उनका वेतन रोक दिया जाता है। पिछले दिनों भी बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने स्कूलों में छापे मारी की थी। जिसमें कुछ शिक्षक गायब मिले थे। उनका स्पष्टी करण मांगा गया था नहीं देने पर अब निलंबन कर दिया गया है। जिसमें  विकासखंड स्वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय  साल्वेनगर में  सहायक अध्यापक अनीस अहमद को कुछ दिनों पहले स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। उन पर आरोप था कि वह स्कूल में 10 बजे आने के बाद 12:15 बजे चले गए। उनको निलंबित कर दिया गया। जिसकी जांच सैदनगर खंड शिक्षाधिकारी को दी गई है। इसके अलावा विकास खंड सैदनगर के  प्राथमिक विद्यालय अलीपुरा की इंचार्ज अध्यापक वैशाली यादव स्कूल समय से न खोलना  व समय से पूर्व बंद कर देना,निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए जाना आदि आरोप होने के कारण निलंबित कर दिया गया। इसकी जांच मिलक बीईओ का सौंपी गई है। वहीं बिलासपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय  खाता संविलियन की प्रधान अध्यापक  ज्योति खुराना को भी  लापरवाही बरतने में निलंबित कर दिया। जिसकी जांच मिलक बीईओ को दी गई। स्वार के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक मोहम्मद रईस और सैदनगर के  प्राथमिक विद्यालय करनपुर की प्रधान अध्यापिका उर्मिला सागर को  लापरवाही बरतने में निलंबित कर दिया गया है। इनकी जांच बीईओ चमरौआ को दी गई है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, 4 युवकों पर रिपोर्ट दर्ज 
Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्योपासना का महापर्व छठ, जानें क्या है नहाय-खाय की परंपरा
बरेली: अब तक नहीं खुला समर्थ पोर्टल, विद्यार्थी फार्म भरने में असमर्थ
हरदोई: बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर लौटते समय कार पेंड़ से टकराई, एक की मौत...कई घायल
मुरादाबाद : स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...पुलिस जांच में जुटी
Buy House at Lowest Price: अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट, नगर निगम ने किया बड़ा बदलाव, जाने क्या नई कीमत