Kanpur: खुद के मेडिकल स्टोर खोलकर नर्सिंग होम संचालक कर रहे मनमानी, अब ड्रग विभाग रोकेगा मनमानी, चलाएगा अभियान

Kanpur: खुद के मेडिकल स्टोर खोलकर नर्सिंग होम संचालक कर रहे मनमानी, अब ड्रग विभाग रोकेगा मनमानी, चलाएगा अभियान

कानपुर, अमृत विचार। अधिकतर नर्सिंग होम संचालकों ने खुद का मेडिकल स्टोर खोल रखा है। उनके यहां लिखी दवा उनके अलावा किसी अन्य मेडिकल स्टोर में नहीं मिलती है। इस मनमानी की रोकथाम के लिए ड्रग विभाग अब अभियान चलाएगा। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में तीन हजार से ज्यादा पंजीकृत नर्सिंग होम, हॉस्पिटल व क्लीनिक हैं। इनमें से सौ बड़े हॉस्पिटल, 1100 नर्सिंग होम और 1800 के करीब क्लीनिक हैं। तमाम हॉस्पिटल तो अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। 

कई माह से यूपी केमिस्ट संघर्ष समिति मांग कर रही है कि नर्सिंग होम व क्लीनिकों में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों को बंद किया जाए। नर्सिंग होम व क्लीनिकों में डाक्टर की लिखी दवाएं बाहर के मेडिकल स्टोरों में भी उपलब्ध हों। 

प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैनी के मुताबिक यह मांग शासन से की गई थी, जिस संबंध में अपर आयुक्त प्रशासन रेखा एस चौहान ने आदेश जारी कर ड्रग विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले की ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम नर्सिंग होमों व क्लीनिकों में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों में जांच पड़ताल करेगी। प्राइवेट डॉक्टर द्वारा मरीज को लिखीं दवाएं सभी मेडिकल स्टोरों में मिलनी चाहिए।

अपर आयुक्त प्रशासन तक पहुंची है शिकायत 

अपर आयुक्त प्रशासन द्वारा जो पत्र जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि यह शिकायत मिल रही है कि नर्सिंग होम, प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लीनिकों के संचालक कुछ मेडिसिन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी से साठगांठ कर लेते हैं। उसके बाद वह अपने नर्सिंग होम व हॉस्पिटल में उसकी ब्रांड की कंपनी की ही दवा व इंजेक्शन रखते हैं। मरीज व उनके तीमारदार को उन्हीं के मेडिकल स्टोर से मजबूरन दवा खरीदनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अखिलेश की सभा के साथ रोड शो की तैयारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और आप के सांसद संजय सिंह की सभाएं भी प्रस्तावित

 

ताजा समाचार

हरिद्वार: संत बने अधिवक्ता को साध्वी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार
अयोध्या: हटा दिया गया सबसे बड़ा क्रय केंद्र, क्षेत्र के किसान परेशान
कानपुर में नर्स को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, DVR कब्जे में लिया
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, सिर पर लगी है गोली
Virat Kohli Birthday : 'दुनिया को आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है...', युवराज सिंह समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को विश किया बर्थडे
कानपुर में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई छात्र-छात्राओं के लिए लॉन्च किया हिंदी यूट्यूब चैनल...एक माह में हासिल किए 10 हजार