बच्चों के जन्म से घर में शोक, अनोखे बच्चों का हुआ जन्म, शरीर 2 पर दिल एक ही

बच्चों के जन्म से घर में शोक, अनोखे बच्चों का हुआ जन्म, शरीर 2 पर दिल एक ही

मध्य प्रदेश, अमृत विचारः मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके शरीर तो दो हैं, लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से परिजरनों को इस बात की चिंता सता रही हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे अपना जीवनयापन करेंगे। 

क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चों ने जन्म लिया है। जहां बच्चों के जन्म से पहले तो माता-पिता और घर वाले काफी खुश थे, लेकिन जैसे ही पता चला है कि दोनो बच्चों के पास एक ही दिल है, तो जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं कि इनका भविष्य क्या होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि एक ही शरीर जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

बच्चों के जन्म के बाद से ही उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इन्हें रीवा या फिर जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। जहां इनका उचित उपचार किया जा सके। इस तरह के बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है। 

सुचना के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को जुडुवा बच्चे हुए हैं। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कॉलेज ले कर आए थे। शाम को करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जहां उसने ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म दिया, जिनके जिस्म तो दो अलग-अलग थे, लेकिन दिल एक ही है। 

एक्सपर्टस के अनुसार ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं, जहां दो अलग-अलग भ्रूण शुरुआत में गर्भ के अंदर ही एक-दूसरे से चिपक जाते हैं। ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बड़ा ही कठिन होता है क्योंकि एक दिल से दो नवजात का जीवनयापन होना काफी मुश्किल है। 

यह भी पढ़ेः जिताऊ खिलाड़ियों को मुंहमांगी कीमत देने की होड़, शहर के दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी फ्रेंचाइजी की नजर