Barabanki: राज्यमंत्री ने विधायक संग किया Mini Stadium का शुभारंभ, कहा- युवाओं के सपनों को साकार कर रही सरकार

Barabanki: राज्यमंत्री ने विधायक संग किया Mini Stadium का शुभारंभ, कहा- युवाओं के सपनों को साकार कर रही सरकार

बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत जियनपुर में निर्मित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिनी स्टेडियम का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पार्टी विधायक दिनेश रावत के साथ इस मिनी स्टेडियम का फीता काटकर शुभारंभ किया।

मनरेगा योजना के तहत लाखों की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम का शुभारंभ करने के बाद राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की खातिर सरकार ने उन्हें उनके ही गांव में खेलकूद का मंच प्रदान करने का काम किया है। जियनपुर का यह मिनी स्टेडियम इसी की एक कड़ी है।

cats

खेलकूद में रुचि रखने वाले गांव के युवाओं के लिए यह मिनी स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। यहीं से निकलकर युवा अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विधायक दिनेश रावत ने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के उन युवाओं के सपनों को साकार करेगा जो खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

इस अवसर पर बीडीओ पूजा गुप्ता, पूजा सिंह, प्रमुख आरती रावत, नगर पंचायत हैदरगढ़ के चेयरमैन आलोक तिवारी, सचिव दीपक कुमार, सुशील जायसवाल, भगवंत लाल, शफीर, छम्मी और पंकज समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री सतीश शर्मा और विधायक दिनेश रावत ने बैडमिंटन खेला। इसके उपरांत ग्राम प्रधानों की दौड़ हुई। जिसमें असंद्रा के पप्पू प्रधान पहले, मिर्चिया के राजेंद्र दूसरे और मंसारा के प्रधान गुरुप्रसाद रावत तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें:-By-elections: यूपी, केरल और पंजाब में टला उपचुनाव, जानिए अब किस दिन होगा मतदान