अलीगढ़: वकीलों की चेतावनी, 'पुलिस पर भी हो सकता है लाठीचार्ज'
अलीगढ़, अमृत विचार: गाजियाबाद जिला जज की कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अलीगढ़ के अधिवक्ताओं ने नेशनल हाईवे जामकर पुलिस प्रशासन और जिला जज गाजियाबाद के विरोध में नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने जिला जल की बर्खास्त की मांग करते हुए न्याय न मिलने तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया।
बोले अधिवक्ता- कई बार उतारी है पुलिस की गर्मी
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर अलीगढ़ के अधिवक्ता भी आक्रोशित दिखे। अधिवक्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक बार दिल्ली में भी वकीलों ने पुलिस की गर्मी निकली थी, हालात यह थे कि पुलिस को दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा और पुलिस मुख्यालय यह भी कहने को तैयार नहीं था कि कोई धरना प्रदर्शन हुआ है।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर बार के पदाधिकारी निर्णय लें तो जैसी घटना पुलिस ने गाजियाबाद के वकीलों के साथ की है वैसे ही घटना अलीगढ़ के अधिवक्ता अलीगढ़ पुलिस के साथ भी कर सकते हैं। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने खुले मंच से कई न्यायिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनपर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिली भगत का भी आरोप लगाया।
जिला जज और पुलिस अधिकारी के निलंबन की मांग
अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह व एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने कहा कि धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए चलता रहेगा। यह प्रदर्शन जिला जज और अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करवाने वाले सीओ का निलंबन होने तक जारी रहेगा। एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में जिला जज गाजियाबाद और सीओ के खिलाफ वाद दायर कर दिया है।
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि वकीलों के साथ हुई घटना बहुत ही निंदनीय है। अगर वकील कोर्ट परिसर में ही सुरक्षित नहीं है तो यह बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू होना चाहिए जिससे कि पुलिस और न्यायिक अधिकारियों की बर्बरता का शिकार होने से वकीलों को बचाया जा सके।
जाट महासभा ने दिया समर्थन
अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय जाट महासभा के महानगर अध्यक्ष चौधरी हरवीर सिंह भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। धरना प्रदर्शन में बैठकर चौधरी हरवीर सिंह ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस ने वकीलों के साथ कुर्सी और लाठियों से मारपीट कर बर्बरता की है वह बहुत ही निंदनीय है। वकील जनता को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। इसलिए हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम लोग उनके साथ खड़े हो। उन्होंने कहा कि वकीलों के धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय जाट महासभा का महानगर अध्यक्ष होने के नाते पूरा समर्थन करता हूं और आगे भी न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
ये रहे मौजूद
एडवोकेट विपिन सिंह राणा, शैलेश रावत एडवोकेट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शर्मा, हरेंद्र पाल सिंह जाटव एडवोकेट, डी के गौतम, दुर्गेश रावत विपिन चौधरी एडवोकेट, गणेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- कानपुर में मनमानी करने वाली आशाओं पर कसेगी लगाम: बिना यूनिफार्म अस्पतालों में प्रवेश होगा बंद