बदायूं : अधिकारियों से की शिकायत तो महिला के भाई को पीटकर किया मरणासन्न

सब्जी लेने के लिए घर के बाहर चौराहे पर गया था महिला का भाई, आरोपियों ने किया हमला

बदायूं : अधिकारियों से की शिकायत तो महिला के भाई को पीटकर किया मरणासन्न

बदायूं, अमृत विचार। एक महिला के अधिकारियों से सट्टा, जुआ और नशे के सामान की बिक्री की शिकायत करना उसके भाई को भारी पड़ गया। आरोपियों ने महिला के भाई को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह से पीटकर मरणासन्न कर दिया। पुलिस के आने पर हमलावर भाग गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र में लालपुल स्थित शिमला मेडिकल स्टोर के पीछे के गली निवासी करिश्मा साहू ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे उनका भाई दिवाकर साहू सब्जी लेने के लिए घर के बाहर चौराहे पर गया था। आरोप है कि पड़ोस में ही स्मैक का काम करने वाले साहिल साहू पुत्र रिंकू साहू, आकाश साहू पुत्र दीन दयाल साहू, राहुल यादव, कोमल पुत्र रचित साहू, जयश्री पत्नी नरेश व अन्य चार लोगों ने जान से मारने की नीयत से दिवाकर साहू पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दिवाकर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने के बाद हमलावर उसे पीटते रहे। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावर दिवाकर साहू को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोप है कि हमलावर स्मैक के अलावा सट्टा, जुआ और अवैध नशा बेचने का काम करते हैं। हमलावरों का भाई हरिओम साहू स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। करिश्मा ने बताया कि उसने जुआ, सट्टा कराने का वीडियो बनाकर अधिकारियों को दिया था। जिसके चलते वह लोग रंजिश मानते हैं। आए दिन घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं। पुलिस ने आरोपी साहिल, आकाश साहू, राहुल यादव, कोमल, जयश्री और चार अज्ञात पर जान से मारने की नीयत से हमला करने आदि के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास