संभल : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की सजा, 40 हजार रुपये का जुर्माना

संभल : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की सजा, 40 हजार रुपये का जुर्माना

चन्दौसी/संभल, अमृत विचार। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश ने अपहरण व दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश के रहने वाले दोषी को 20 वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही 40 हजार रुपये अर्थ दंड से दंडित किया है। 

एडीजीसी आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि बहजोई क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने थाने में दी तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री 23 मार्च 2022 की शाम 6 बजे घर से चली गई थी। घर से निकलने की जानकारी किसी को नहीं दी। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री से गाजियाबाद में रह रहा चंदू फोन पर बातचीत करता था। वह उसे बहला-फुसला कर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने चंदू के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। विवेचना में सामने आया कि चंदू गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव की न्यायालय में हुई। इसमें दोनों पक्षों की बहस के बाद सूबतों के आधार पर न्यायालय ने चंदू उर्फ ब्रजेश निवासी राईपुर थाना किशनगढ़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश दोषी ठहराया। कोर्ट ने उसे 20 वर्ष की सजा सुनाई। साथ ही 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माने की धनराशि पीड़िता को पुनर्वास के लिए दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - संभल: निजी बस ने बाइक सवार बी फार्मा के छात्र को रौंदा, मौत

ताजा समाचार

मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर
डाक सेवा समाधान दिवस में तुरंत निपटेंगी शिकायतें, मई से होगी शुरुआत
शाहजहांपुर: एक दिन पहले ससुराल से लौटे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बाराबंकी : रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू, सेतु निगम टीम ने किया निरीक्षण
उप्र उद्योग व्यापार संगठन की कार्यकारिणी का महासम्मेलन : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले-व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार तत्पर
कानपुर में ऑटो चालक ने झपट्टा मारकर कारोबारी का पर्स छीना, एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले, FIR दर्ज