संभल : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल
संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल चंदौसी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े होकर बहन-बहनोई का इंतजार कर रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। जबकि उसकी बहन व ट्रैक्टर ट्रॉली चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में लेकर चालक व किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
चंदौसी क्षेत्र के गांव मौलागढ़ निवासी सचिन (22) शुक्रवार को अमरोहा जिले के गांव आदमपुर में स्थित अपनी ननिहाल से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। बाइक पर सचिन की मां कमलेश व 12 वर्षीय बहन रीना भी सवार थीं। दूसरी बाइक पर सचिन के बहनोई बदायूं जिले के गांव गगरैया निवासी वीर सिंह और बहन अंजलि सवार थीं। सचिन बाइक लेकर अपने बहनोई से आगे निकल आया और सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर टांडा में सड़क किनारे खड़े होकर अपने बहन-बहनोई का इंतजार करने लगा। वह बाइक के पास खड़ा था और रीना बाइक पर बैठी थी। जबकि उसकी मां कमलेश बाइक से अलग खड़ी थी। तभी आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक व सचिन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सचिन, रीना और भागने की कोशिश कर रहा संभल के एक मोहल्ला निवासी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने से सचिन, रीना व चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर सचिन, रीना को हायर सेंटर रेफर कर दिया और परिजन चालक को लेकर संभल में ही निजी अस्पताल चले गए। इसमें मुरादाबाद लेकर जाते समय सचिन की मौत हो गई। रोते बिलखते परिजन सचिन का शव लेकर वापस जिला अस्पताल संभल आ गए। परिजनों ने बताया कि अविवाहित सचिन छह बहन भाइयों में सबसे बड़ा था और चंदौसी में स्थित धागे फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
ये भी पढ़ें - संभल : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की सजा, 40 हजार रुपये का जुर्माना