संभल: बहजोई में डिप्थीरिया से पीड़ित मिला किशोर, सर्वे में लगाईं 27 टीमें
बहजोई, अमृत विचार: बहजोई में 11 वर्षीय किशोर डिप्थीरिया बीमारी से पीड़ित मिला। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के इलाके की 10 हजार आबादी में सर्वे कराने का दावा किया है।
बहजोई के मोहल्ला यादव कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय सिंघम की हालत बिगड़ी तो उसे संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद पता चला कि उसे डिप्थीरिया बीमारी है। इससे उसके गले में दिक्कत आ रही थी। इसकी सूचना निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बहजोई के चिकित्सा अधीक्षक विरास यादव को दी।
इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ की। बहजोई के यादव कॉलोनी चितौरा रोड, संभल रोड सहित 10 हजार की आबादी में सर्वे कराया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विरास यादव ने बताया कि यादव कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय सिंघम को डिप्थीरिया बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके बाद 27 टीमों को लगाकर 10000 की आबादी पर सर्वे कराया गया है।
यह भी पढ़ें- संभल : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल