शाहजहांपुर: रोडवेज बस से टूरिस्ट बस टकराई, चालक समेत 45 श्रद्धालु घायल

हरिद्वार से अयोध्या जा रही थी टूरिस्ट बस, रोडवज बस लखनऊ जा रही थी

शाहजहांपुर: रोडवेज बस से टूरिस्ट बस टकराई, चालक समेत 45 श्रद्धालु घायल

कटरा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फीलनगर गांव के सामने श्रद्धालुओं से भरी बस पीछे से रोडवेज बस से टकरा गई, जिससे चालक समेत बस में सवार 45 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को कटरा सीएचसी पर लाया गया। घायलों में पांच की हालत गंभीर थी। जिन्हें कटरा सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। श्रद्धालु हरिद्वार से अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जो गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के रहने वाले हैं। एसडीएम और सीओ तिलहर मौके पर पहुंचे। विधायक वीर विक्रम सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और फल वितरित किए। 

गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर जिले के 65 श्रद्धालु टूरिस्ट बस से हरिद्वार आए थे। हरिद्वार से सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर शुक्रवार की सुबह चार बजे अयोध्या के लिए जा रहे थे। टूरिस्ट बस के आगे साहिबाबाद डिपो की बस चल रही थी, जो लखनऊ जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फीलनगर गांव के सामने रोडवेज के बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, तभी पीछे चल रही श्रद्धालु की बस रोडवेज से पीछे से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गयी। श्रद्धालु बस से उतकर भागने लगे। इस दौरान बस में सवार 45 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी पर लेकर आयी। अहमदाबाद और गांधीनगर के घायल श्रद्धालु महेंद्र, हंसा , जाग़ति, सुदा, तारा, भावना, रामा, शंभु पारस, सूर्या, महेश, ओखला, भारती, आशा, खुशबू, मार्गी, मुस्कान, जपन, नाना बाई, ज्योति, खेमी बेन, राबिन बास, सुनंदा शर्मा, प्रत्फूल दुबे, विलासू दुबे, लीला, विजय कुमार, ऊषा संता, कांता, अब्बू, देववा, दशरथ, महेश, कांता आदि बस में चोट लगने से घायल हो गए थे। हंसा, जाग्रति, सुदा, आरती, महेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गए थे। अधिकांश महिलाएं घायल थी। सभी घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कालेज से उपचार करने के बाद छुट्टी कर दी गयी थी। वहीं रोडवेज बस में 16 यात्री सवार थे, जिन्हें मामूली चोट लगी थी। पुलिस दोनों बसों के चालक को हिरासत में लेने के साथ ही बसों को कब्जे में ले लिया। तिलहर एसडीएम अजीत सिंह व सीओ तिलहर अमित चौरसिया सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टरों से मरीजों का हाल-चाल लिया। सभी मरीज सहीं थे। विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को हर संभव मदद और इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों का हालचाल लेते हुए फल वितरण किए। 

श्रद्धालु दूसरी बस से अयोध्या गए 
टूरिस्ट बस का चालक दुर्गेश निवासी अहमदाबाद और रोडवेज बस चालक सुनील कुमार निवासी अलीगढ़ व परिचालक अरुण तोमर निवासी बागपत थे। टूरिस्ट बस के चालक ने बताया कि रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिससे उसकी बस पीछे से टकराकर रोडवेज से टकरा गयी। ट्रैवेल्स कंपनी के मालिक ने दूसरी बस दिन में 11 बजे भेजी, सभी श्रद्धालु अयोध्या के लिए चले गए। इधर शाहजहांपुर डिपो से दूसरी बस कटरा पहुंची और यात्री दूसरी बस से अपनी गंतव्य के लिए रवाना हो गए। 

स्कार्पियों सवार ने बस रोकने का प्रयास किया था 
स्कार्पियों दोनों बसों का पीछा कर रही थी। दोनों बसों के आगे निकलकर स्कार्पियों के चालक ने रोडवेज बस को इशारा करके रोकने का प्रयास किया था। स्कार्पियों में सवार लोगों ने समझा कि रोडवेज बस प्राइवेट है, क्योंकि उसका रंग रोडवेज बस की तरह नहीं था। इसीलिए रोडवेज चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया, तो पीछे वाली टूरिस्ट बस जाकर भिड़ गई। बताते हैं कि रात के समय कुछ लोग स्कार्पियों में सवार कुछ लोग प्राइवेट बस से अवैध वसूली करते है। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि हाईवे पर अवैध वसूली करने वालों की जानकारी नहीं है, जानकारी करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत