Prayagraj News: कम्यूनिटी चर्च में आत्मिक जागृति सभा करने से पुलिस ने रोका
अमृत विचार, प्रयागराज : ईसाई बस्ती में स्थित कम्यूनिटी चर्च में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सभा को करने से पुलिस ने रोक दिया। इसको लेकर मसीही समाजनकों मौजूद लोगों में नाराजगी व्याप्त थी।
मिली जानकारी के अनुसार कम्यूनिटी चर्च में 15वीं आत्मिक जागृति सभा का आयोजन शुक्रवार से होना था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र थे। लेकिन उसी दौरान नैनी पुलिस वहां पहुंची और कार्यक्रम आयोजित करने से मना कर दिया। इसको लेकर मसीही समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई। उनका कहना था कि यह कार्यक्रम हमारा हर साल होता रहा है।
कार्यक्रम को चर्च परिसर में ही किया जाता है, लेकिन इस बार पुलिस ने रोक दिया। इस संबंध में रेवरेंट जितेंद्र नाथ ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने के लिए परमिशन लिया गया था, लेकिन पुलिस ने बताया कि निरस्तभों गया है। इसकानकारण हमें नहीं पता। ना ही निरस्त की कापी दी गई। बैठक चल रही है, कल देखते हैं क्या हो सकता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का परमिशन नहीं था।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...