अयोध्या: पर्यावरण योद्धा बनी तीन फिट की लौकी, प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने किचन गार्डन में उगायी

अयोध्या: पर्यावरण योद्धा बनी तीन फिट की लौकी, प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने किचन गार्डन में उगायी
अयोध्या : प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा के बच्चों द्वारा उगाई गई लौकी

अयोध्या, अमृत विचार : एक ओर जहां प्रदेश में 27 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों को बंद किए जाने की कवायद चल रही है वहीं जिले के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा के बच्चों ने कमाल कर दिखाया है। बच्चों ने हरी सब्जियों के साथ तीन फिट दो इंच की लौकी उगा कर सबको हैरत में डाल दिया है। पर्यावरण योद्धा के नाम से जाने वाले इस स्कूल के बच्चों ने किचन गार्डन को खुद की मेहनत से सजाया है। 

विद्यालय की प्रधानाध्यापक निवेदिता उपाध्याय ने बताया कि किचन गार्डन में तरोई, टमाटर, भिंडी, कद्दू, धनिया आदि सब्जियों को उगाया गया है। शनिवार के दिन बाल सभा में बागवानी बच्चों से कराई जाती है। जिसके लिए एक ईको क्लब का गठन किया गया है और उसी क्लब के सदस्यों के द्वारा सब्जी की देखरेख एवं बुआई की जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के बच्चों की ड्यूटी भी लगाई जाती है जिसमें उनके द्वारा विभिन्न फूल भी उगाए जाते हैं। उस दिन उसी कक्षा की जिम्मेदारी होती है कि अपनी क्यारी की देखभाल करे।

उन्होंने बताया टीम को नाम दिया गया है पर्यावरण योद्धा। जिसमें पांच सदस्य हैं और उनके नीचे हर कक्षा से बच्चे लिए जाते हैं। पर्यावरण योद्धाओं का काम है कि वह पूर्ण रूप से पूरी रखरखाव देखें और साथ ही साथ समय-समय पर मौसमी फल और सब्जियों को एकत्रित करे। इसके लिए नोडल शिक्षक रितु कुशवाहा को तैनात किया गया है।

इसके अलावा शिक्षक दिनेश तिवारी का भी पूरा सहयोग रहता है। उनके द्वारा बच्चों की देखरेख में पूरा कार्य किया जाता है। बच्चों के द्वारा रोज पेड़ों में पानी भी दिया जाता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने इसकी सराहना की है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: चोर होने के शक में युवक को चैनल में बांध कर पीटा, पुलिस पर लगा यह आरोप