यूपी: पहला जीरो पॉवर्टी लाभार्थी बना रूबी का परिवार, मुख्य सचिव ने गांव जाकर की मुलाकात

यूपी: पहला जीरो पॉवर्टी लाभार्थी बना रूबी का परिवार, मुख्य सचिव ने गांव जाकर की मुलाकात

लखनऊ, अमृत विचार।  उत्तर प्रदेश में वंचित परिवारों का जीवन स्तर सुधार कर गरीबी को खत्म करने की कवायद सरकार की तरफ से  शुरू कर दी गई है। जिसका पहला लाभार्थी राजधानी के गोसाईंगंज स्थित सलौली गांव का एक परिवार बना है। लाभार्थी परिवार के घर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह पहुंचे और परिवार की रूबी से बात की।

खास बात यह रही कि मुख्य सचिव बिना किसी प्रोटोकॉल के रूबी के घर पहुंचे थे। मुख्य सचिव की इसके पीछे मंशा यह थी प्रोटोकॉल की वजह से जिस परिवार से वह मिलने जा रहे हैं उनके त्योहार में किसी तरह की बाधा न आये।

दीपावली के दौरान सलौली गांव में पहुंचने के बाद मुख्य सचिव की मुलाकात रूबी से हुई है। रूबी से मुख्य सचिव ने उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान रूबी ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 3 साल और 2 साल है। रूबी ने यह भी बताया कि उनके पति और वह स्वयं मजदूरी करती हैं, जिससे घर का खर्च चलता है। बातचीत के दौरान मुख्य सचिव ने हर पहलु को जाना उसके बाद रूबी के परिवार को जीरो पॉवर्टी स्कीम का पहला लाभार्थी चुना। बताया जा रहा है कि जल्द ही रूबी और उनके परिवार की समस्याओं का निदान होगा। स्कीम के तहत परिवार को पूरा लाभ मिलेगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले और वंचित परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए जीरो पॉवर्टी स्कीम की शुरूआत की है। इसके तहत 25 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP JOB: 800 से अधिक पदों पर होगी NHM में भर्ती, मिशन निदेशक ने जारी किया आदेश