Prayagraj News : प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार

Prayagraj News : प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार

अमृत विचार, प्रयागराज : मेजा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस एक महिला समेत तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को मेजा थाना के अमिलया खुर्द गांव के पास सड़क किनारे खाई में एक शव पड़ा मिला था। पुलिस ने इसकी शिनाख्त करछना थाना क्षेत्र के चंदेलन का पूरा निवासी मनदीप (25) के रूप में कराया। उन्होंने बताया कि जांच में अमलिया पूरा गांव की एक लडकी से प्रेम प्रसंग का मामला था। 

उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम मनदीप लड़की के घर गया था। वहां पर लड़की की मां, उसका भाई और भाई का दोस्त तीनो ने मिलकर मनदीप को मारापीटा और उसे सड़क किनारे खाई में फेंक दिया था।
शनिवार को परिजनों की तहरीर पर जांच कर शव बरामद किया गया। पुलिस ने रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : नदी में डूब कर किशोर की मौत, पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया शव