कानपुर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव...सपा प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन, बोले- संकट के समय भी नसीम BJP से आंखें मिलाकर चुनाव लड़ रहीं

कानपुर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव...सपा प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन, बोले- संकट के समय भी नसीम BJP से आंखें मिलाकर चुनाव लड़ रहीं

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा सीट अधिकांश समाजवादी पार्टी के पाले में ही रही है। इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है, जो वर्तमान में पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के मामले में काफी सुखियों में आ गई है। 

इसे कुछ लोग चुनावी स्टंट भी मान रहे हैं। क्योंकि सपा और भाजपा दोनों ही उप चुनाव में प्रचार व प्रसार के माध्यम से लोगों को अपने पक्ष में वोट की अपील कर रही है। वहीं, रविवार को सपा के स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कानपुर पहुंचे। 

नसीम सोलंकी केंीकंे्र

जहां उन्हाेंने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। केंद्रीय कार्यालय जो परेड स्थित पीपीएन मार्केट के सामने बनाया गया है। शिवपाल उपचुनाव में पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। उनके साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी साथ में माैजूद रहे।

इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि संकट के समय नसीम बीजेपी से आंखें मिलाकर चुनाव लड़ रही है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का स्वागत किया। कभी भी कही भी शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- कानपुर जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व: बहनों ने भाइयों के किया टीका...सुबह सात बजे से ही आने लगे थे परिजन