Bareilly: ऐ भाई जरा संभलकर चलें...स्मार्ट सिटी की सड़कों पर कदम-कदम पर खतरा

Bareilly: ऐ भाई जरा संभलकर चलें...स्मार्ट सिटी की सड़कों पर कदम-कदम पर खतरा

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट सिटी की सड़कों पर कदम-कदम पर खतरा है। ईसाइयों की पुलिया से गांधी उद्यान, चौकी चौराहे से पोस्टमार्टम हाउस होते हुए अटल सेतु के नीचे और सिटी सब्जी मंडी रोड पर सीवर के डिप कहीं ऊंचे तो कहीं नीचे हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं सड़क धंस गई है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतें दोपहिया वाहन चालकों और साइकिल सवारों को हो रही हैं।

गांधी नगर मोड़ और सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के पास सड़क धंस गई है। सड़क को ठीक करने के बजाय बैरियर और पेड़ की टहनी लगा दी गई है। अटल सेतु के नीचे और सिटी सब्जी मंडी रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने के साथ बजरी भी फैली हुई है। अमृत विचार की टीम ने शनिवार दोपहर शहर की सड़कों की स्थिति जानी तो कदम-कदम पर खतरा नजर आया।

अचानक डिप पर वाहन आने से लगता है झटका
ईसाइयों की पुलिया के पास सड़क ऊंची-नीची हो गयी। यहां से बियावानी कोठी से गांधी उद्यान तक सीवर लाइन के कई डिप ज्यादा धंसे हैं तो कई सड़क से ऊपर हैं। ऐसे में अचानक दोपहिया वाहन डिप पर जाने से झटका लगता है और कई बार गिरने का डर बना रहता है। त गांधी उद्यान से कुछ पहले चौराहे के पास सड़क के काफी हिस्से में बजरी पड़ी है, जिससे वाहन फिसलने का डर रहता है।

सड़क धंसने पर लगा दिया बैरियर
गांधी उद्यान से लेकर चौकी चौराहा तक भी डिप ऊंचे-नीचे हैं। चौकी चौराहे से कुछ आगे सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के पास सड़क धंस गई है और गहरा गड्ढा हो गया है। यहां पुलिस का बैरियर लगा दिया ताकि कोई दोपहिया वाहन सवार इसमें न गिर जाए। पोस्टमार्टम हाउस से अटल सेतु तक भी डिप ऊंचे नीचे हैं। सेतु के नीचे काफी हिस्से में सड़क उधड़ी पड़ी है। लोहे के बने डिप सड़क से ऊंचे लगाए गए हैं। 

सिटी रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा है। यहां पर गिट्टी भी उखड़ रही है। अटल सेतु से पटेल चौक तक भी डिप ऊंचे नीचे हैं। यहां से कालीबाड़ी होते हुए शहामतगंज तक यही हाल है। शहामतगंज के पास बना फुटपाथ जमीन में धंस गया है, जिसे ठीक नहीं किया गया है। कुदेशिया पुल से उतरते समय गांधी नगर मोड़ के पास सड़क धंस गयी है जिससे काफी खतरा बना हुआ है।

गिट्टी उछलकर लगती है
ईसाइयों की पुलिया के पास ऑटो चालक सोनू ने बताया कि सड़कों पर बने डिप नीचे होने की वजह से ऑटो निकालने में दिक्कत होती है। कई बार सामने से जा रही गाड़ी से टकराने का भी डर रहता है। अटल सेतु के पास बाइक सवार रामपाल ने बताया कि वह रोज इस रास्ते से आते-जाते हैं। ज्यादातर समय यहां गड्ढे रहते हैं या फिर सड़क की गिट्टी उखड़ी पड़ी रहती है। गिट्टी उछलकर लोगों को लगती है। एक बार गिट्टी उछल कर उन्हें लग चुकी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अब घर बैठे बनवा पाएंगे जीवन प्रमाण पत्र, रुपए भी लगेंगे कम