कानपुर जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व: बहनों ने भाइयों के किया टीका...सुबह सात बजे से ही आने लगे थे परिजन
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर जिला कारागार में रविवार को भाई दूज का पर्व मनाया गया। जेल अधीक्षक डॉ. बी डी पांडे ने बताया कि भाई दूज के पर्व पर जेल में सारे इंतजाम किए गए थे। मुलाकात पर्ची काउन्टर पर प्रार्थना-पत्र लिखे जाने के लिए अतिरिक्त काउन्टर भी बनाये गये थे, जिसमें अतिरिक्त स्टाॅफ तैनात किया गया था। जिससे बंदियों के परिजनों को इंतजार न करना पड़े और उनके प्रार्थना-पत्र तत्काल तैयार किये जा सके।
जेल में ही बहनों ने भाइयों के किया टीका
जेल में ही भाइयों के टीका करने पर ही कारागार में सुबह सात बजे से ही बंदी के परिजनों का आना शुरू हो गया था। वहीं, कारागार में भी बंदियों के परिजनों के बैठने से लेकर पेयजल की व्यवस्था कर ली गई। कुल पांच बैच में बंदियों के 602 परिजनों ने (490 महिला, 44 पुरूष, 68 बच्चे) ने कारागार आकर भाई दूज का पर्व मनाया। इस मौके पर जेलर अनिल कुमार पांडेय, मनीष कुमार, डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार, कमल चन्द्र, रंजीत यादव, मौसमी राय व प्रेम नारायण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का किया समर्थन, बोले- मुख्यमंत्री लोगों को बांट रहे