Kanpur: प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी कुलदीप की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Kanpur: प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी कुलदीप की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कानपुर, अमृत विचार। छोटी दिवाली की रात ककवन थाना क्षेत्र स्थित कसिगवा गांव में आरोपी ने प्रेम प्रसंग के मामले का विरोध करते हुए कुल्हाड़ी से युवक की निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी को औरोंताहरपुर के बराही देवी के मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विनय राठौर उर्फ गुड्डन के पास से अलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। बता दें कि कसिगवा गांव निवासी कुलदीप यादव पुत्र जय सिंह (29) को छोटी दिवाली की रात पानी भरने के दौरान ही कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया था।

जिसके बाद गांव के विजय सिंह यादव पर भी जानलेवा हमला करते हुए उसे अधमरा कर दिया था। घटना के तुरंत बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद शुक्रवार की देर रात ककवन पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी युवक को बराही देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी युवक ने बताया कि पारिवारिक सदस्य के साथ मृतक कुलदीप के प्रेम संबंध थे। जिसको लेकर वह कई बार उसको समझा भी चुका था लेकिन मृतक द्वारा मना करने के बावजूद प्रेम प्रसंग बनाकर रखा जिसके बाद आरोपी युवक ने घात लगाकर पानी भरने जा रहे कुलदीप पर निर्मम वार करते हुए कुल्हाड़ी को दो बार गर्दन पर मारा। जिससे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। 

आरोपी ने कबूल किया कि बीते कई वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध था और जिसका वह विरोध कर रहा था। घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिजनों के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव में जमकर प्रदर्शन भी किया गया था तथा पुलिस पर तमाम आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए थे। हंगामा के बाद देर रात 2:00 बजे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अगले दिन नानामऊ गंगा घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कराया गया था। घटना के लगभग दो दिन बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में अन्य अज्ञात भी शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

पीड़ित परिजन बोले होना चाहिए हाफ एनकाउंटर 

घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से आरोपी विनय राठौर की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अधिवक्ता व प्रधान पति जगत सिंह ने कहा कि जिस तरह से आरोपी युवक ने समाज में भय का माहौल बनाने के लिए घटना की है। ऐसे में आरोपी का हाफ एनकाउंटर होना चाहिए था।

सरेंडर करने के फिराक में था आरोपी 

विनय राठौर को औरोंताहरपुर गांव के प्राचीन मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन सूत्रों की माने तो आरोपी विनय थाने में सरेंडर करने की फिराक में था। लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। लगभग 25 वर्ष पूर्व कसिगवा गांव में इसी प्रकार की घटना हुई थी। एक युवक की हत्या करने के बाद सीधे थाने में जा कर सरेंडर किया था। उसी घटना की तर्ज पर आरोपी सरेंडर करने के फिराक में था ।
 
कभी दोनों थे दोस्त अब बन गया हत्यारोपी 

मृतक और आरोपी कभी दोनों एक साथ ककवन में स्कूल पढ़ने आते थे और कोचिंग भी पढ़ते थे। सूत्रों की माने तो एक साथ नौकरी भी की थी। लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते दोनों में मतभेद हो गए। जिसके चलते दोनों में कई दिनों से तकरार हुई थी।

यह भी पढ़ें- Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, सात हुए घायल, परिजनों में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर