कानपुर में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कोतवाली थाने का किया औचक निरीक्षण: दिए आवश्यक निर्देश
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस और परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। आगंतुकों और पीड़ितों से सम्मानपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। बैठने की उचित व्यवस्था हो। सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुनकर शीघ्र समाधान किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में KDA जूते मार्केट में लगी भीषण आग: लोगों ने बाहर निकल कर बचाई जान, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू